scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा का दौर, साउथ 24 परगना में आज भी बवाल जारी

बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा का दौर जारी है. साउथ 24 परगना के भांगर में जहां आईएसएफ और टीएमसी के कार्यकर्ता आमने-सामने हैं तो वहीं कैनिंग में टीएमसी के दो गुट आपस में भिड़ गए हैं.

Advertisement
X
पंचायत चुनाव से पहले बंगाल में हिंसा जारी (फाइल फोटो)
पंचायत चुनाव से पहले बंगाल में हिंसा जारी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले के भांगर में मंगलवार को भड़की हिंसा बुधवार को भी जारी है. पंचायत चुनाव से ठीक पहले बुधवार को भांगर में नामांकन दाखिल करने को लेकर दूसरे दिन भी हिंसा की स्थिति बनी रही. अब पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने में सिर्फ दो दिन बचे हुए हैं.  

इससे पहले मंगलवार को इंडियन सेक्युलर फ्रंट और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी. टीएमसी समर्थकों पर आईएसएफ समर्थकों पर आरोप लगाया है कि उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोक दिया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही.  

वहीं इस मामले में इंडियन सेक्युलर फ्रंट के विधायक नवसाद सिद्दीकी ने कहा कि जब हमारी पार्टी के कार्यकर्ता नामांकन दाखिल करने गए, तो उन्हें टीएमसी के गुंडों ने पीटा. अगर यही स्थिति बनी रही तो स्वतंत्र और निष्पक्ष पंचायत चुनाव नहीं हो पाएंगे क्योंकि लोग डर के मारे बाहर नहीं निकलेंगे.  

वहीं राज्य में हिंसा को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी. इस बैठक में आईएसएफ को नहीं बुलाया गया. सिद्दीकी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि हमें नहीं बुलाया गया है. मैंने अपने वकील से बात की है, हम इस मुद्दे को उठाएंगे.  

Advertisement

कैनिंग में टीएमसी के दो गुट भिड़ गए

साउथ 24 परगना के कैनिंग में बुधवार को टीएमसी के दो गुट नामांकन को लेकर एक बार फिर भिड़ गए. ब्लॉक अध्यक्ष सैबल लाहिड़ी के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कैनिंग बस स्टैंड के पास सड़क जाम कर दिया. उनका आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के दूसरे गुट ने उन्हें तब रोका जब वे कैनिंग में बीडीओ कार्यालय में नामांकन दाखिल करने जा रहे थे. वहीं दूसरा गुट टीएमसी विधायक परेश राम का करीबी माना जाता है. इलाके में पुलिस बल तैनात किया जा रहा है. 

मुर्शिदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या

इससे पहले मुर्शिदाबाद में 9 जून को कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम फूलचांद शेख है. वह केरल में माइग्रेंट मजदूर है और वह 10 दिन पहले ही अपने गांव आया था. शाम के वक्त फूलचांद अपने दो दोस्तों के साथ ताश के पत्ते खेल रहा था. इस दौरान अज्ञात हमलावारों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें फूलचांद की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो कांग्रेस कार्यकर्ता मोनिका BB और नियाज शेख घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

कूचबिहार में टीएमसी कार्यकर्ता को गोली मारी 

इस घटना के बाद कूचबिहार में भी टीएमसी कार्यकर्ता गोली मारी गई. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं के दो गुटों में झड़प हो गई थी. इस दौरान चली गोली लिपटन हक नाम का कार्यकर्ता को लग गई.  

Advertisement

8 जुलाई को होंगे पंचायत चुनाव 

राज्य चुनाव आयोग ने आठ तारीख को ही पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान किया था. पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव होंगे. वहीं, 11 जुलाई को काउंटिंग होगी. नौ जुलाई से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरा जाएंगे. वहीं,15 जून नामांकन भरने की आखिरी तारीख है. 

 

Advertisement
Advertisement