पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान के बाद से चर्चा जारी है कि क्या सीएम ममता इंडिया गठबंधन को लीड करना चाहती हैं.'INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा' वाले कथित बयान को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सफाई दी है. टीएमसी के प्रवक्ता कुनाल घोष ने इसे खारिज करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
क्या बोले कुणाल घोष?
टीएमसी नेता कुणाल घोष कहते हैं, "उन्होंने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा, उन्होंने कहा कि उन्होंने INDIA गठबंधन की स्थापना की है और यह बीजेपी के खिलाफ एक जरूरी मोर्चा है. उनकी प्राथमिकता है पश्चिम बंगाल, ममता बनर्जी को दिल्ली में कुर्सी की कोई चाह नहीं है, अगर INDIA गठबंधन उनके नेतृत्व की मांग करेगा तो वह ऐसा केवल कोलकाता से ही करेंगी.'
घोष ने आगे स्पष्ट किया कि ममता बनर्जी दिल्ली में किसी पद की आकांक्षी नहीं हैं. उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी का फोकस पूरी तरह से पश्चिम बंगाल के विकास और जनता के कल्याण पर है. अगर INDIA गठबंधन उनसे नेतृत्व की मांग करता है, तो वह कोलकाता से ही नेतृत्व करेंगी. उन्हें दिल्ली जाने की कोई जरूरत नहीं."
ममता बनर्जी के नेतृत्व की अटकलें उस समय तेज हुईं जब विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठकों में उनकी सक्रिय भूमिका देखी गई. गठबंधन के गठन में ममता बनर्जी की अहम भूमिका मानी जाती है. टीएमसी लगातार भाजपा के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाती रही है, और ममता बनर्जी ने हर मंच पर विपक्षी एकता का आह्वान किया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक ऐसा बयान दिया जिससे अब विपक्षी INDIA ब्लॉक में हलचल तेज हो गई है. दरअसल ममता बनर्जी ने हालिया चुनावों और उपचुनावों में INDIA ब्लॉक के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की और कहा कि वह इसकी कमान संभालने को तैयार है.
कांग्रेस ने कहा- चर्चा करेंगे
ममता के इस बयान पर INDIA ब्लॉक के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है और किसी ने आलोचना ने किसी ने सधा हुआ बयान दिया है. कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा, 'ममता बनर्जी को ऐसा लगता है पर हमें ऐसा नहीं लगता.चर्चा करेंगे. उनके कहने से उनकी पार्टी चलती है. हम तो कांग्रेस के कहने से चलते हैं.' TMC के बाद LEFT ने भी कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं. लेफ्ट नेता डी राज्या ने कहा, 'कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की जरूरत है.. हालात INDIA ब्लॉक की मीटिंग की मांग करते हैं.. कांग्रेस ने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावों में गठबंधन सहयोगियों को समायोजित नहीं किया.. अगर कांग्रेस ने इंडिया ब्लॉक सहयोगियों की बात सुनी होती तो लोकसभा और हरियाणा-महाराष्ट्र में नतीजे अलग होते.'
क्या बोले आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी?
ममता बनर्जी के बयान पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'बीजेपी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन के असली आर्किटेक्ट लालू प्रसाद यादव हैं. उनकी पहल पर ही पटना में इंडिया गठबंधन की पहली बैठक हुई थी. इस बैठक में ममता बनर्जी भी शामिल हुई थी. सभी अपने-अपने राज्यों में बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में जुटे हुए हैं. अभी झारखंड में हमें सफलता मिली है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी के खिलाफ ममता बनर्जी मजबूती से लड़ाई लड़ती हैं. अब 2025 में बिहार की बारी है. बीजेपी के खिलाफ हमारा गठबंधन पूरी तरह एकजुट है.'
सुप्रिया सुले बोलीः सीएम ममता INDIA गठबंधन का जरूरी हिस्सा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भूमिका को सराहते हुए कहा कि वह गठबंधन का अभिन्न हिस्सा हैं. सुले ने कहा, "ममता बनर्जी INDIA गठबंधन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. वह भारत की शीर्ष नेताओं में से एक हैं. हमारे देश की जीवंत लोकतांत्रिक प्रणाली में विपक्ष की एक बड़ी भूमिका और जिम्मेदारी है. अगर ममता बनर्जी और अधिक जिम्मेदारी लेना चाहेंगी, तो हमें इससे अत्यंत खुशी होगी."