एक तरफ पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी रैली कर रहे हैं और दूसरी ओर एक सांसद जो पहले भाजपा में थे रविवार को TMC में शामिल हो गए. लोकसभा के पांचवे चरण के चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के निवर्तमान सांसद कुनार हेम्ब्रम रविवार को TMC में शामिल हो गए. वे इस बार पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे थे. भाजपा ने इस बार कुनार हेम्ब्रम की जगह झाड़ग्राम सीट से डॉक्टर प्राणनाथ टुडू को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने टिकट नहीं दिए जाने के बाद पहले ही BJP से बाहर होने की घोषणा कर दी थी. रविवार को हेम्ब्रम अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले झाड़ग्राम सीट पर दिलचस्प राजनीति देखने को मिल सकती है.
कुनार हेम्ब्रम ने पार्टी छोड़ने के पीछे अपनी व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था. भाजपा छोड़ने के बाद कुनार हेम्ब्रम ने कहा था कि वे राजनीति में नहीं रहना चाहते. इस्तीफे के बाद कोई और पार्टी ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने नकारते हुए कहा था कि मैं किसी भी पार्टी के संपर्क में नही हूं. मैं राजनीति छोड़ना चाहता हूं.
मोदी के बंगाल दौरे के बीच बीजेपी के लिए यह बड़ा झटका है. रविवार को झाड़ग्राम में एक राजनीतिक रैली के दौरान कुंअर ने तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के हाथों से तृणमूल का झंडा ले लिया.
सभा को संबोधित करते हुए भी टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव ने कुंअर हेम्ब्रम का जिक्र करते हुए कहा, 'पिछले पांच साल से बीजेपी के सांसद रहे कुंअर हेम्ब्रम भी कहते हैं कि बीजेपी ने अनुसूचित जाति को नजरअंदाज किया है.'