scorecardresearch
 

Weather Today: मध्य प्रदेश में आज भी भारी बारिश, दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? जानें वेदर अपडेट

Weather Forecast Today: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बीते दिन भोपाल, जबलपुर समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद करना पड़ा. आज के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि मध्य प्रदेश के अलावा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड आदि जैसे राज्यों में आज भी तेज बारिश हो सकती है.

Advertisement
X
Weather Update Today
Weather Update Today

Weather Forecast Update, MP Rainfall, 23 August Weather News: मॉनसून सीजन के दूसरे फेज में मध्य प्रदेश समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों से जारी तेज बरसात ने आम जनता की मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. सोमवार को भोपाल, जबलपुर समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद करना पड़ा. कई जिलों में आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि मध्य प्रदेश के अलावा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र्र, झारखंड आदि जैसे राज्यों में आज भी तेज बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बारिश का अनुमान जताया है. IMD के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जाएगा. कुछ इलाकों में हल्की बारिश होगी. 

इस मॉनसून सीजन में गुजरात ने भारी बारिश देखी है. पिछले दिनों कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति भी पैदा हो गई थी. आज अहमदाबाद में तेज बारिश होने की संभावना है. यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज भी बारिश जारी रहेगी. यहां का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. उत्तराखंड के देहरादून की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. हल्की बारिश के आसार हैं. 

Advertisement

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 27.0 35.0
श्रीनगर 18.0 29.0
अहमदाबाद 26.0 30.0
भोपाल 21.0 25.0
चंडीगढ़ 28.0 36.0
देहरादून 24.0 34.0
जयपुर 24.0 29.0
शिमला 19.0 26.0
मुंबई 24.0 30.0
लखनऊ 26.0 34.0
गाजियाबाद 26.0 33.0
जम्मू 23.0 33.0
लेह 11.0 28.0
पटना 27.0 34.0

वहीं, राजस्थान की बात करें तो जयपुर में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. मध्यम बारिश होने की संभावना है. जम्मू की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने वाला है. 

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि, राजधानी लखनऊ में बारिश नहीं होगी. यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक जाएगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे. बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां तेज बारिश के आसार हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. 

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

Delhi Weather
Delhi Weather

MP में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
वहीं, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को तीसरे दिन भी भारी बारिश जारी रही, जिसके परिणामस्वरूप राज्य की राजधानी भोपाल और जबलपुर सहित कुछ जिलों में स्कूल बंद रहे. IMD ने सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसमें राज्य के पश्चिमी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई. राज्य के बड़े हिस्से में नदियां, नाले और अन्य जलस्रोत उफान पर हैं और पानी छोड़ने के लिए कई बांधों के द्वार खोल दिए गए. इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को मूसलाधार बारिश के बीच यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. सोमवार को भोपाल और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण भोपाल और जबलपुर सहित कुछ जिलों में सोमवार को स्कूल बंद रहे. 

Advertisement

राजस्थान के कोटा और उसके आसपास बाढ़ जैसे हालात
वहीं, राजस्थान के भी कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि लगातार बहुत भारी बारिश होने के चलते सोमवार को राजस्थान के कोटा जिले और उसके आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. उन्होंने कहा कि बारिश और कोटा में बैराज से छोड़े गए पानी के कारण निचले इलाके पानी में डूब गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बैराज से अब तक 2.76 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे खत्म हुए 24 घंटे के दौरान कोटा और झालावाड़ जिले के छिटपुट इलाकों में बेहद भारी बारिश दर्ज की गई. इस अवधि के दौरान झालावाड़ के डाग में सबसे अधिक 234 मिमी और कोटा शहर में 224 मिमी बारिश दर्ज की गई. 

 

Advertisement
Advertisement