scorecardresearch
 

Weather Updates: दिल्ली में हीटवेव की चेतावनी, इन राज्यों में बारिश का अनुमान, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

Weather News Today: देशभर में गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. दिल्ली में लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अभी गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. हालांकि कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां मौसम विभाग ने हल्की बारिश का अनुमान जताया है.

Advertisement
X
Weather News
Weather News
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी से राजस्थान तक गर्मी का कहर
  • पुडुचेरी-शिलांग में बारिश का अनुमान

Weather Today, Heat Wave in Delhi, IMD Latest Alert : दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) समेत उत्तर भारत के कई राज्य गर्मी की मार झेल रहे हैं. यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. आसमान से बरसती आग के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो, आज 1 मई को दिल्लीवालों को हीटवेव का प्रकोप झेलना पड़ सकता है. दिल्ली में आज रविवार को न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा वहीं, अधिकतम तापमान 44.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. 

उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. बिहार की राजधानी पटना  में न्यूनतम तापमान 27.0 दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

गुजरात के अहमदाबाद में आज न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा. गुजराज में अगले चार-पांच दिनों तक तापमान 43 डिग्री के आसपास ही रहेगा. वहीं, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल और राजस्थान में गर्मी अभी और सताने वाली है. हालांकि, राहत की खबर ये है कि आज इन राज्यों में हीटवेव की चेतावनी नहीं है. 

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 26.0 44.0
भोपाल 26.0 43.0
जयपुर 28.0 43.0
श्रीनगर 12.0 26.0
लखनऊ 26.0 43.0

जहां एक ओर कई राज्यों में लोग गर्मी और लू से बेहाल हैं तो वहीं, पुडुचेरी और शिलांग में 1 मई को हल्की बारिश का अनुमान है. अगर तापमान की बात की जाए तो यहां पुडुचेरी न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, शिलांग में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

Advertisement
Weather News Update
Weather News Update

बता दें, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 2 मई तक लू चलेगी. मौसम विभाग की मानें तो ये भीषण गर्मी बुजुर्गो और बच्चों की सेहत पर असर डाल सकती है. इसलिए बुजुर्गों और बच्चों को धूप में जाने से बचना चाहिए. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी से बचने के लिए हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए, घर से बाहर निकलने से पहले सिर को ढ़कना चाहिए.

यहां क्लिक कर जानें अपने शहर के मौसम का हाल

 

Advertisement
Advertisement