scorecardresearch
 

फिर आ रहा चक्रवाती तूफान! बंगाल की खाड़ी पर गहरा दवाब, इन राज्यों में बरसेंगे बादल

शुक्रवार को उत्तरी आंध्र प्रदेश के तट पर समुद्र की स्थिति खराब होने की संभावना है. इसको देखते हुए, मौसम विभाग ने मछुआरों को 16 और 17 नवंबर को आंध्र प्रदेश तट और उसके आसपास समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है.

Advertisement
X
Cyclone Alert (Representational Image)
Cyclone Alert (Representational Image)

पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना दबाव गुरुवार सुबह उत्तर और उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया और गहरे दबाव में तब्दील हो गया. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान कार्यालय के अनुसार गहरा दबाव उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ता रहेगा और अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है और शनिवार सुबह बांग्लादेश में कुरुपारा और मोंगला के बीच लैंडफॉल होगा. 

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

जानें क्या होगी हवा की रफ्तार
लैंडफॉल के वक्त हवा की रफ्तार 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. वहीं, 18 नवंबर की सुबह हवा की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हो सकती है. मौसम की इस प्रणाली को देखते हुए, मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार को आंध्र प्रदेश के तट और उसके आसपास 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

आंध्र प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान
इसके अलावा, आज यानी गुरुवार को दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के आसपास और गुरुवार और शुक्रवार को उत्तरी आंध्र प्रदेश के तट पर समुद्र की स्थिति खराब होने की संभावना है. इसको देखते हुए, मौसम विभाग ने मछुआरों को 16 और 17 नवंबर को आंध्र प्रदेश तट और उसके आसपास समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है. वहीं, मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. 

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज 

अगले 24 घंटे में इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो अगले तटीय तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश संभव है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. इसी के साथ, केरल, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और दक्षिणी असम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement