scorecardresearch
 

Weather Today: सर्द हवाओं से यूपी में बढ़ी गलन, उत्तर भारत में अभी जारी रहेगा शीतलहर का कहर

North India Weather: मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिन तक उत्तर भारत में घना कोहरा और ठंडे दिन की स्थिति जारी रहने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी तक सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन ज्यादा महसूस हो रही है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

ठंडी हवाओं के साथ दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश तक गलन बढ़ गई है. उत्तर भारत में शीतलहर का भी प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में घना से बहुत घना कोहरा और ठंडे दिन की स्थिति जारी रहने की संभावना है.अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में शीतलहर (Cold Wave) की स्थिति जारी रहने और उसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आने की संभावना है.

दिल्ली का ये है मौसम

उत्तर प्रदेश में सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन ज्यादा महसूस हो रही है. देश की राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि, इस दौरान AQI स्तर में भी ज्यादा सुधार होने की संभावना नहीं है. बता दें पिछले दो दिनों से दिल्ली में AQI स्तर 350 यानी बहुत खराब की श्रेणी में बना हुआ है.

उत्तर भारत के अन्य राज्यों के पारे में भी गिरावट

लखनऊ में पिछले दो दिनों में पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार यानी 3 जनवरी को लखनऊ में न्यूनतम पारा 6 डिग्री दर्ज किया गया था. आशंका है कि 4 जनवरी को भी पारा 6 डिग्री के आसपास बना रहेगा. वहीं, चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और पटना में 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया.

Advertisement

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

 

अगले 24 घंटे मौसम का ये रहेगा हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है. उत्तरी राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कुछ स्थानों पर शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति हो सकती है. पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर चल सकती है.

वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर अत्यधिक कोल्ड डे की स्थिति संभव है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छा सकता है. पूर्वी मध्य प्रदेश,पूर्वी राजस्थान और त्रिपुरा एक-दो जगहों पर घना कोहरा हो सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement