scorecardresearch
 

पहाड़ों से रेगिस्तान तक जमाने वाली ठंड! मनाली में माइनस 6 तो चूरू में -2.5 डिग्री पारा

Minimum Temperature: मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ो तक जबरदस्त ठंड का सितम जारी है. राजस्थान के चूरू और शेखावाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों के लिए शीतलहर का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं मौसम का हाल.

Advertisement
X
पेड़ों पर जमी ओस की बूंदे
पेड़ों पर जमी ओस की बूंदे

उत्तर भारत में मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश में पारा लगातार गिर रहा है. रविवार को मनाली में पारा माइनस 5 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं आज यानी सोमवार को मनाली में न्यूनतम तापमान माइनस 6 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो केलांग, लाहौल और स्पीति में तापमान -13 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. अगर मैदानी इलाकों की बात करें तो राजस्थान के चूरू में आज न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री दर्ज किया गया है. 

राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में सर्दी का सितम रोज नए रिकॉर्ड  तोड़ रहा है. शेखावटी में रविवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, तापमान माइनस 4.7 डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में ठंड का प्रकोप तीन दिन और जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के राधेयश्याम शर्मा  के अनुसार, हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी की वजह से शीतलहर व तापमान में गिरावट का दौर प्रदेश में आगे भी जारी रहेगा. 

इन इलाकों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार के लिए सीकर, झुंझुनूं व अलवर में अति शीतलहर व पाले का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, अजमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर में शीतलहर व पाले के साथ टोंक जिले में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम? 
हिमाचल प्रदेश के मनाली में कल यानी 17 जनवरी को न्यूनतम तापमान -1डिग्री और अधिकतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, 18 जनवरी को मनाली में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है. 19 जनवरी को भी मनाली में बर्फबारी के आसार हैं. अगर आज की बात करें तो मनाली में अधिकतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया. वहीं, मनाली में आज बादल छाए रह सकते हैं. 

Advertisement

लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम? 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लखनऊ में न्यूनतम पारा लुढ़कर 6 डिग्री पहुंच गया है, ऐसे में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग यहां चाय का सहारा ले रहे हैं. वहीं, अगर कल यानी 17 जनवरी की बात की जाए तो लखनऊ में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, मध्यम कोहरा भी लखनऊ में लोगों को परेशान कर सकता है. 

(राकेश गुर्जर के इनपुट सहित)

Advertisement
Advertisement