scorecardresearch
 

दिल्ली में उमसभरी गर्मी, लखनऊ में बादलों का डेरा! स्वतंत्रता दिवस पर जानें देशभर के मौसम का हाल

देश के पहाड़ी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. वहीं, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में मौसम साफ है. IMD की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज, 15 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन उमस भरी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement
X
Independence Day Weather (Photo- PTI)
Independence Day Weather (Photo- PTI)

पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. लगातार हो रही बारिश और लैंडस्लाइड दोनों ही राज्यों में जानलेवा साबित हुई है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 15 अगस्त से दोनों ही राज्यों में बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी. IMD की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज आसमान में बादलों के बीच उमसभरी गर्मी देखने को मिलेगी.

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन देश की राजधानी नई दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

Delhi Weather Forecast IMD Updates

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज लखनऊ में बारिश का पूर्वानुमान तो नहीं है, लेकिन आसमान में बादलों का डेरा रह सकता है. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 

Advertisement

मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी भारत और मध्य भारत से लगे राज्यों में बारिश की गतिविधियों में तीव्रता देखने को मिलेगी. इसके अलावा, देश के बाकी राज्यों में हल्की बारिश की गतिविधियां अगले चार से पांच दिनों तक जारी रहेंगी. 

स्काईमेट ने क्या दिया अपडेट
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. इसी के साथ, उत्तर पूर्व भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

वहीं, गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. 

 

Advertisement
Advertisement