हिमाचल में हुई अचानक बर्फबारी के साथ-साथ दिल्ली समेत उत्तर भारत एक बार फिर कोहरे की चादर में लिपट गया है. दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब है. वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 8 बजे 332 था. शहर के कुछ हिस्सों में तड़के धुंध छाई रही.
हरियाणा और पंजाब के भी कई इलाके कोहरे से ढक गए. पंजाब के बटाला में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से यहां विजिबिलिटी काफी कम रही.
दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम रही। (तस्वीरें बारापुला फ्लाईओवर से)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2021
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस है। pic.twitter.com/G3qQBZjO0m
पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही तापमान में कुछ वृद्धि हुई है और लोगों को सर्दी से राहत मिली है. राज्य में पिछले 24 घंटों में मौसम आम तौर पर खुश्क रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम खुश्क रहने का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
पंजाब: बटाला में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम रही। pic.twitter.com/7AVhdaV4ou
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2021
उत्तर प्रदेश के अलावा अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में हल्की बौछार हो सकती है.
पंजाब के कई इलाकों में दिन में ही अंधेरा छा गया. घने कोहरे के कारण लोगों को अपने वाहन की लाइट जलाकर सड़क पर निकलना पड़ा.
Punjab: Vehicles drive amid low visibility as a thick layer of fog engulfs Ludhiana city pic.twitter.com/RvWdkZDkUO
— ANI (@ANI) February 17, 2021
पहाड़ों की रानी शिमला समेत कुफरी इलाके में मंगलवार अचानक बर्फबारी हुई. हालांकि आज बर्फबारी की कोई उम्मीद नहीं थी. क्योंकि पिछले कई दिनों से मौसम साफ चल रहा था. मंगलवार सुबह से ही चटक धुप खिली हुई थी लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और देखते ही देखते बर्फबारी शुरू हो गई. मौसम के अचानक बदले मिजाज से सैलानियों में खुशी की लहर है.