scorecardresearch
 

Weather Forecast Today: मॉनसून की रफ्तार पर आज से ब्रेक, जानिए अगले 5 दिन में कैसे आएगा मौसम में बदलाव, क्या होगा तापमान पर असर

Weather Forecast Today Updates: आईएमडी ने सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Advertisement
X
Weather Forecast Today Updates: मौसम की जानकारी
Weather Forecast Today Updates: मौसम की जानकारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मॉनसून की रफ्तार पर फिर ब्रेक लग सकता है
  • इस वजह से तापमान फिर बढ़ जाएगा और गर्मी सताएगी

मॉनसून की रफ्तार पर एक बार फिर ब्रेक लगने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार यानी आज से अगले 5 दिनों तक उत्तर पश्चिम और पश्चिमी भारत के राज्यों में बारिश की तीव्रता कम होती जाएगी. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department, IMD) के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में 19 अगस्त को मॉनसून ने रफ्तार पकड़ी थी और मैदानी इलाकों वाले राज्यों में जमकर बरसात हुई. लेकिन अब 24 अगस्त से इसके फिर से कमजोर होने की संभावना है. ऐसे में तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

इससे पहले 29 जून से 11 जुलाई तक मॉनसून की बारिश पर ब्रेक लगा था, वहीं अगस्त के पहले दो हफ्तों में भी बहुत कमजोर मानसून देखा गया था, जिससे पूरे देश में बारिश में कमी आई थी.

मौसम विभाग ने बताया, 'उत्तर पश्चिम भारत में बारिश सोमवार से काफी कम होने की उम्मीद है. हम कम से कम 5 दिनों के लिए फिर से कमजोर मॉनसून की स्थिति की उम्मीद कर रहे हैं. इस दौरान पश्चिमी तट या उत्तर पश्चिम भारत में भारी वर्षा की उम्मीद नहीं है, लेकिन पूर्वी राज्यों विशेष रूप से पूर्वोत्तर में वर्षा होगी. यह मुख्य रूप से हिमालय की तलहटी के ऊपर मॉनसून ट्रफ के उत्तर की ओर खिसकने के कारण होगा. यही कारण होगा कि मैदानी इलाके काफी हद तक शुष्क रहेंगे.'

विभाग के मुताबिक एक टर्फ लाइन पूर्वोत्तर राजस्थान से दक्षिण तमिलनाडु और उससे सटे श्रीलंका के तटों तक बनी हुई है, जो कि मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा और उत्तरी तमिलनाडु के मध्य भागों से होकर गुजर रही है. इन मौसम संबंधी स्थितियों के कारण, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और इससे सटे मध्य भारत में आज बारिश हो सकती है और इसके बाद यहां बारिश की रफ्तार के कमजोर होने की संभावना है.

Advertisement

महाराष्ट्र और पश्चिमी तट पर भी बारिश कम होने की उम्मीद है, लेकिन अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में काफी व्यापक गतिविधि होने की संभावना है. 24 अगस्त तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, 24 अगस्त से पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

आईएमडी (IMD) ने सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

आईएमडी के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को 138.8 मिमी बारिश हुई. पिछले 62 वर्षों के दौरान नौवीं बार अगस्त में एक दिन में इतनी अधिक बारिश हुई. अब तक दिल्ली में अगस्त महीने के दौरान एक दिन में सबसे अधिक 184 मिमी बारिश होने का रिकॉर्ड है जो दो अगस्त 1961 को दर्ज किया गया था.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में अनेक इलाकों में तथा पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर वर्षा होने का अनुमान है. बारिश का यह सिलसिला 25 अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement