
Delhi Traffic Updates: दिल्ली में भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव (Waterlogged) है. जिसकी वजह से गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ी है और यातायात प्रभावित है. दिल्ली में भारी बारिश होने से मिंटो ब्रिज, मूलचंद अंडरपास और आईटीओ समेत कई स्थानों पर सड़कों पर पानी भरा हुआ है. द्वारका-पालम फ्लाईओवर पर जलभरान के बीच ट्रैफिक की रप्तार पर ब्रेक लगा है और सड़कों पर जाम के बीच गाड़ियों की लंबी कतार है.
Delhi | Traffic congestion near Dwarka-Palam flyover due to waterlogging as a result of heavy rainfall in the city pic.twitter.com/6jgAyVzELw
— ANI (@ANI) August 21, 2021
जलभराव (Waterlogged) की वजह से सड़कें ब्लॉक हो गई हैं. दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने कई अंडरपास बंद कर दिए और यात्रियों को ट्विटर के जरिए रूट डायवर्ट की जानकारी दी है.
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 21, 2021
मिंटो रोड पर डायवर्सन :-
मिंटो रोड से नई दिल्ली जाने वाले यातायात को बाराखम्बा की तरफ व कमला मार्किट की तरफ से आने वाले यातायात को दीनदयाल उपाध्याय व कमला मार्किट गोल चक्कर की तरफ डाइवर्ट किया गया है। https://t.co/yq6fa8Zbfh
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर अलर्ट जारी करते हुए कुछ रास्तों पर नहीं जाने की सलाह दी है. वहीं, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कर्मचारी जलभराव से उत्पन्न स्थिति से निपटने की कोशिश कर रहे हैं. पूर्वी दिल्ली के शाहदरा भोला नाथ नगर पुल के नीचे पानी भर गया है. जहां पुल पार कराने के लिए रिक्शा वाले 20 रुपये प्रति सवारी ले रहे हैं.

जलभराव के कारण आजाद मार्केट अंडरपास को बंद किया गया है. इसके अलावा प्रह्लादपुर अंडरपास, लाजपत नगर, जंगपुरा, आईटीओ, प्रगति मैदान, संगम विहार, रोहतक रोड, मंगोलपुरी, किराड़ी और मालवीय नगर में भी सड़कों पर जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है.
दिल्ली के ITO स्थित IP स्टेट थाने के परिसर में सुबह भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया था. हालांकि, अब जल निकासी कर दी गई है. इसके अलावा दक्षिण दिल्ली में महरौली-बदरपुर रोड पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ है.
इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में आज यानी 21 अगस्त को बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज (शनिवार) मध्यम बारिश होगी. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, 23 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.