scorecardresearch
 

Heavy Rainfall Alert: ओडिशा में अगले तीन दिन भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना, IMD ने दी ये चेतावनी

IMD Prediction: ओडिशा में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग (IMD) ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. आइए जानते हैं ओडिशा के मौसम का हाल.

Advertisement
X
Heavy Rainfall Alert (Representational Image)
Heavy Rainfall Alert (Representational Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 26 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना
  • मछुआरों को समुद्र किनारे न जाने की हिदायत

Odisha Heavy Rainfall Alert, IMD Prediction: ओडिशा में भारी बारिश का सिलसिला अभी थमता दिखाई नहीं दे रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में अगले तीन दिनों में बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग (IMD) की ओर से शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में 26 जुलाई तक अलग-अलग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है. 

दरअसल, झारखंड और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अब उत्तरी ओडिशा पर बना हुआ है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग की मानें तो आज (23 जुलाई 2022), कालाहांडी, कंधमाल, बौध और सोनपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 

राज्य के शनिवार, 23 जुलाई को  कालाहांडी, कंधमाल, बौध और सोनपुर जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, कोरापुट, नबरंगपुर, नौपाड़ा, बलांगिर, बरगढ़, संबलपुर, अंगुल, ढेंकनाल, कटक, जाजपुर, केंद्रापरा, जगतसिंहपुर, पुरी, खोरधा, नयागढ़, गंजम, गजपति और रायगढ़ जिलों में आईएमडी ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. 

24 जुलाई को मौसम विभाग ने सुंदरगढ़, बरगढ़, झारसुगुडा जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, 25 जुलाई को गंजम, गजपति और कंधमाल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement

IMD द्वारा किए गए पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन को निचले इलाकों में निगरानी रखने की सलाह दी गई है. वहीं, मछुआरों को समुद्र किनारे ना जाने की हिदायत दी गई है. 

Advertisement
Advertisement