Monsoon Updates: दिल्ली और आसपास के इलाकों में मॉनसून के पहुंचने में अभी और देरी होने की उम्मीद है. 29 जून से मॉनसून ब्रेक स्पेल में प्रवेश कर रहा है. पूर्वोत्तर भारत में कम से कम 5 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है और भारत के बाकी के हिस्सों में बारिश में कमी रह सकती है.
दिल्ली में मानसून के आगमन में अभी देरी:
मौसम विभाग ने पहले अनुमान जताया था कि दिल्ली में हवा की स्थिति की वजह से समय से 12 दिन पहले 15 जून को मॉनसून आ सकता है. आम तौर पर मॉनसून 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है और 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है. पर अभी इसके देर से आने की संभावना जताई जा रही है.
दिल्ली-आसपास के राज्यों में बारिश जुलाई में:
मौसम विभाग (IMD) ने 24 जून को कहा था कि दिल्ली और पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और राजस्थान को मानसून की बारिश के लिए जुलाई तक इंतजार करना होगा. मौसम विभाग ने एक बयान में यह भी कहा था कि मौजूदा मौसम संबंधी स्थितियां और पूर्वानुमानों से संकेत मिलता है कि अगले सप्ताह तक दक्षिण-पश्चिम मानसून के राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के शेष हिस्सों में बढ़ने की संभावना नहीं है. 30 जून तक उत्तर पश्चिम भारत के अलग अलग स्थानों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है.
भारत में अब तक मॉनसून के मौसम में 28 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. केरल में दो दिन देरी से पहुंचने के बाद मॉनसून ने पूरे देश में सामान्य से सात से 10 दिन पहले पूर्वी, मध्य और आसपास के उत्तर-पश्चिम भारत को कवर लिया है.
27 जून के बाद से इन जगहों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान:
मौसम विभाग के अनुसार, 27 जून से 3 जुलाई के बीच एक ट्रफ रेखा के उत्तर बंगाल की ओर खिसकने और बंगाल की खाड़ी से मजबूत नमी आने की आशंका जताई जा रही है. इसके चलते 27 जून से 03 जुलाई के बीच पश्चिम बंगाल के जिलों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
27 जून से 29 जून के बीच, उत्तर बंगाल के जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 30 जून से 2 जुलाई के बीच उत्तर बंगाल के जिलों में भी बहुत भारी वर्षा की आशंका है.
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है और इसके चलते कई जगहों पर येलो और ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया है.
1) इन जगहों पर जारी येलो अलर्ट (Yellow Alert):
- 27 जून को जलपाईगुड़ी, कोचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश (07-11 सेमी) होने की संभावना जताई जा रही है.
- 28 जून को जलपाईगुड़ी, कोचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (07-20 सेमी) होने की संभावना जताई गई है. साथ ही दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के एक या दो स्थानों पर भी भारी बारिश (07-11 सेमी) होने की संभावना है.
2) इन जगहों पर जारी ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert):
- 29 जून को भी जलपाईगुड़ी, कोचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश रहेगी साथ ही दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के एक या दो स्थानों पर भी भारी बारिश (07-11 सेमी) की आशंका है.
- 30 जून को भी दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और अलीपुरद्वार जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी (07-20 सेमी) वर्षा होने की संभावना है, साथ ही 1 या 2 बजे अत्यधिक भारी वर्षा (>20 सेमी), कोचबिहार जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश (07-11 सेमी) और मालदा और उत्तर दक्षिण दिनाजपुर जिले में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
- 01 और 02 जुलाई के बीच की दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, कोचबिहार और अलीपुरद्वार में ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा. एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. मालदा और उत्तर दक्षिण दिनाजपुर जिले के एक या दो स्थानों पर भी भारी बारिश (07-11 सेमी) की संभावना है.
- 03 जुलाई को भी दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, कोचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों में भारी बारिश के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा.