scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस द्वारा शोभा यात्रा नियंत्रित किए जाने पर विश्व हिंदू परिषद ने DCP को लिखा पत्र

विश्व हिंदू परिषद ने जहांगीरपुरी थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया और पत्र में कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपनी यात्रा पूरी करेंगे. डीसीपी ऑफिस या एसएचओ के द्वारा यात्रा रद्द होने की किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है. जब हमने यात्रा शुरू की तो प्रशासन रोकने आ गया.

Advertisement
X
विश्व हिंदू परिषद (फाइल फोटो)
विश्व हिंदू परिषद (फाइल फोटो)

विश्व हिंदू परिषद (VHP) की झंडेवालान यूनिट ने हनुमान जयंती यात्रा को दिल्ली पुलिस द्वारा नियंत्रित किए जाने पर डीसीपी उत्तर पश्चिम को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि जब 2 अप्रैल को दिल्ली पुलिस को संबोधित एक अनुमति पत्र के बावजूद हनुमान जयंती यात्राएं निकाली गईं, तो उनकी यात्रा की अनुमति क्यों नहीं दी गई. संगठन ने जहांगीरपुरी थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया और पत्र में कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपनी यात्रा पूरी करेंगे.

VHP Letter to delhi police

'यात्रा निकालना तय हुआ था...'

VHP द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव की यात्रा निकालना तय हुआ था. यात्रा की सूचना 2 अप्रैल को डीसीपी अशोक विहार को हमने दी और हमें परमिशन लेटर पर मुहर और डीडी डायरी एंट्री करके दिया गया. 

पत्र में दावा किया गया कि डीसीपी ऑफिस या एसएचओ के द्वारा यात्रा रद्द होने की किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है. जब हमने यात्रा शुरू की तो प्रशासन रोकने आ गया. 

जहांगीरपुरी थाने के बाहर VHP का विरोध प्रदर्शन

वीएचपी ने पत्र में कहा कि इस बात से समस्त हिंदू समाज और हमारे कार्यकर्ता बहुत ज्यादा आक्रोश में है. हम हिंदुओं की यात्री को ही क्यों रोका जाता है, क्यों हमारी यात्रा पर बल प्रयोग किया जाता है, इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं.

Advertisement

संगठन ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब कुछ पुलिस प्रशासन की मिली भगत के बिना होना मुमकिन नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement