scorecardresearch
 

तमिलनाडु: कार्यकर्ता पर पत्थर फेंक रहे मंत्री, DMK नेता का वीडियो वायरल

तमिलनाडु सरकार में मंत्री एसएम नासर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें नासर पार्टी कार्यकर्ता पर पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर भाजपा भी तमिलनाडु में DMK सरकार को निशाने पर ले रही है. दरअसल कार्यकर्ता को कुर्सी लाने देर हो गई थी और मंत्री को इस बात पर गुस्सा आ गया और उन्होंने कार्यकर्ता पर पत्थर फेंक दिया.

Advertisement
X
DMK नेता का वीडियो वायरल
DMK नेता का वीडियो वायरल

तमिलनाडु में सत्ताधारी पार्टी DMK के नेता और सरकार में मंत्री एसएम नासर ने तिरुवल्लुर में एक डीएमके कार्यकर्ता पर पत्थर फेंका. सोशल मीडिया पर अब 11 सेकेंड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लेकर भाजपा भी तमिलनाडु में DMK सरकार को निशाने पर ले रही है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री एसएम नासर एक खुले मैदान में खड़े हैं और उनके पीछे कुछ लोग खड़े हुए हैं. वहीं नासर एक व्यक्ति पर गुस्सा होते दिख रहे हैं, तभी अचानक वह अचानक बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाते हैं और जमीन से पत्थर उठाकर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता की तरफ फेंकते हैं. 

कार्यकर्ता पर फेंका पत्थर

जानकारी के अनुसार मंत्री धूप में खड़े हुए थे और उन्हें बैठने के लिए कुर्सी लाने के लिए एक कार्यकर्ता को कहा गया. जिसमें कि देर हो गई और मंत्री को इस बात पर गुस्सा आ गया और उन्होंने कार्यकर्ता पर पत्थर फेंक दिया.

सीएम के कार्यक्रम से पहले जगह का जायजा लेने पहुंचे थे मंत्री

घटना तिरुवल्लुर जिले में मंत्री के निरीक्षण के दौरान हुई. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पत्थर उस पार्टी कार्यकर्ता को लगा या नहीं. बता दें कि मंत्री उस जगह का निरीक्षण कर रहे थे जहां भाषा संघर्ष में जान गंवाने वालों के बलिदान को याद करने के लिए सीएम एमके स्टालिन के कल एक कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है.

Advertisement

भाजपा ने उठाए सवाल

इसे लेकर भाजपा ने राज्य की सत्ताधारी DMK के मंत्री पर सवाल उठाए हैं. तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष अन्नामलाई कुप्पुसामी ने सवाल खड़े करते हुए ट्विटर पर लिखा, भारत के इतिहास में क्या किसी सरकार के मंत्री को लोगों पर पत्थर फेंकते देखा है? DMK के नेता हताशा में लोगों पर पत्थर फेंक रहे हैं. इनमें कोई शालीनता नहीं, कोई मर्यादा नहीं और लोगों से गुलामों जैसा व्यवहार कर रहे हैं. यह DMK है.

(रिपोर्ट- शिल्पा)

Advertisement
Advertisement