गुजरात के तापी जिले में चलती बस से सड़क पर गिरने वाली छात्रा का वीडियो सामने आया है. हादसा नवंबर में हुआ था, लेकिन वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
हादसे में छात्रा प्रियंका चौधरी गंभीर रूप से घायल हुई थी. वीडियो वायरल होते हुए गुजरात सरकार के आदिजाति मंत्री कुंवरजी हलपति को भी मिला. इसे देखने के बाद उन्होंने प्रियंका की हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
देखें वीडियो...
22 नवंबर को हुआ था हादसा
बताया गया है कि प्रियंका चौधरी का बस से गिरने वाला हादसा 22 नवंबर को हुआ था. जो सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है, वह दक्षिण गुजरात के तापी जिले के टीचकपुरा का है. सूरत जिले की मांडवी तहसील के वाघनेरा गांव की रहने वाली प्रियंका जसवंत भाई चौधरी सरकारी में बस सवार थीं.
हादसे का जो सीसीवीटी फुटेज सामने आया है, उसमें प्रियंका बस के गेट से सड़क पर गिरती नजर आ रही हैं. उसके गिरते ही बस रुक जाती है. बस से एक आदमी उतरता है और प्रियंंका को उठाने की कोशिश करता है.
पहले आदमी के बाद दूसरा आदमी बस से उतरता है. देखते ही देखते बस में सवार और भी सवारियां उतर आती हैं. साथ ही सड़क से गुजरने वाल अन्य वाहन भी रुकने लगते हैं.
शुरुआत में वेंटिलेटर पर थी प्रियंका
बताया गया कि हादसे के बाद सूरत के निजी अस्पताल में भर्ती कराई गई प्रियंका को पहले गंभीर हालत होने के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया था. हालत में सुधार होने के बाद फिलहाल वह आईसीयू में एडमिट हैं.
आर्थिक मदद के लिए सोशल मीडिया पर अभियान जारी
गरीब परिवार से आने वाली प्रियंका की आर्थिक मदद के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है. घटना की वीडियो गुजरात की नई सरकार के आदिजाती मंत्री कुंवरजी हलपती के पास भी पहुंचा. उन्होंने मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद प्रियंका की हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.