
मई के महीने में आमतौर पर तपती-चिलचिलाती गर्मी का सितम देखने को मिलता है लेकिन इस बार पूरे उत्तर भारत मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश, बर्फबारी और लैंडस्लाइड हो रही है. दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में कुछ ऐसा ही हाल है.
पहाड़ों पर बिगड़े मौसम का असर चार धाम यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है. 27 अप्रैल से 5 मई तक के लिए नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि बारिश, बर्फबारी, भूस्खलन के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़कें बंद कर दी जाती हैं. मौसम की चेतावनी के मद्देनजर रुद्रप्रयाग में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने केदारनाथ में दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों से धीरे-धीरे और अत्यधिक सावधानी के साथ आगे बढ़ने की अपील की है.
उत्तराखंड में अलर्ट
आज यानी 3 मई के मौसम की बात करें तो आईएमडी ने देहरादून के लिए अलर्ट जारी किया है और उत्तराखंड में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले चार दिनों में 3,200 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी के साथ पूरे उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है.
दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली की बात करें तो यहां भी अगले 5 दिन तक सूरज के सितम से राहत बरकरार रहेगी. आज यानी 3 मई को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में वीकेंड पर भी बारिश होने की संभावना है.

मई के पहले हफ्ते तक दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत बनी रहेगी. 7 मई तक दिल्ली में आसमान में बादल, हल्की बूंदाबांदी और हवाएं चलती रहेंगी. हालांकि, हल्के-हल्के अधिकतम तापमान में बढ़त दर्ज की जा सकती है. 7 मई तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक 8 मई को दिल्ली में आसमान साफ रह सकता है.