scorecardresearch
 

एयरफोर्स डे पर केंद्रीय मंत्री की बड़ी चूक! बधाई संदेश में PAK विमान का डाला फोटो, बाद में हटाया

आज भारतीय वायु सेना का 90वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं. लेकिन वह अपनी पोस्ट को लेकर ट्रोल हो गए और मामला इतना बढ़ा कि बाद में उन्हें अपना ट्वीट हटाना तक पड़ा. इसके बाद उन्होंने भारतीय विमान की फोटो लगाकर दोबारा पोस्ट शेयर की.

Advertisement
X
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

आज पूरा देश आज भारतीय वायु सेना का 90वां स्थापना दिवस मना रहा है. 8 अक्टूबर को हर साल खास तैयारियों के साथ ये दिन मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य भारत की वायु सेना को श्रद्धांजलि देना और उनके योगदान को याद करना है. इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ट्वीट कर वायुसेना और देश को शुभकामनाएं दीं. लेकिन वह अपनी पोस्ट को लेकर ट्रोल हो गए और मामला इतना बढ़ा कि बाद में उन्हें अपना ट्वीट हटाना तक पड़ा. इसके बाद उन्होंने भारतीय विमान की फोटो लगाकर दोबारा पोस्ट शेयर की.

दरअसल, मंत्री द्वारा ट्विटर पर बधाई संदेश में जिस लड़ाकू विमान की फोटो लगाई गई है, दावा किया जा रहा है कि वह F-16 लड़ाकू विमान की है. ये वही विमान है जो अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को दिया गया है. भारत के पास ये विमान नहीं है. मंत्री शेखावत के पोस्ट पर एक के बाद एक कई लोगों ने कमेंट कर तंज कसे. इनमें कई पाकिस्तानी भी शामिल हैं, जिन्होंने लिखा कि यह जहाज जब तक आपको मिले, तब तक अपने पोस्टर में इसका उपयोग करें. 

उधर, कुछ भारतीय यूजर्स ने भी लिखा कि हम कब से एफ 16 का उपयोग कब से करने लगे. इसके साथ ही एक यूजर ने मंत्री से इस पोस्ट को हटाने का भी अनुरोध किया. पोस्ट पर इस तरह के कई ट्वीट्स आने के कुछ देर बाद शेखावत के ट्विटर हैंडल से यह पोस्ट डिलीट कर दी गई.

Advertisement

क्‍या है इस दिन का इतिहास 

बता दें कि भारतीय वायु सेना की स्थापना 08 अक्टूबर 1932 को हुई थी, और तब से यह बल कई महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक मिशन्‍स का हिस्सा रहा है. अपनी स्‍थापना के समय, भारतीय वायु सेना के पास 6 RAF-ट्रेंड अधिकारियों और 19 वायु सैनिकों की ताकत थी. इसके अलावा इन्‍वेंट्री में 4 वेस्टलैंड IIA बाइप्लेन भी थे. उस समय यह दुनिया के अन्य देशों की मजबूत वायु सेना की तुलना में कुछ भी नहीं था. हालांकि, दूसरे विश्व युद्ध से भारतीय वायु सेना की ताकत काफी बढ़ गई थी.

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना 

गौरतलब है कि 1,70,000 पर्सनल और 1,500 विमानों के साथ, IAF संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस और चीन के बाद दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है. भारतीय वायु सेना दिवस सभी देशवासियों और वायु सेना की टीम को गर्व और देशभक्ति की भावना से भर देता है. यह दिन राष्ट्र के लिए सशस्त्र बलों द्वारा किए गए बलिदानों की याद दिलाता है. यह युवाओं को वायुसेना का हिस्सा बनने के सपने देखने के लिए भी प्रोत्साहित करता है.

Advertisement
Advertisement