scorecardresearch
 

फ्लाइट में यात्री की बिगड़ी तबीयत, केंद्रीय मंत्री ने लगाया इंजेक्शन, PM मोदी ने भी की तारीफ

कराड मंगलवार तड़के इंडिगो की फ्लाइट 6E-171 से दिल्ली से मुंबई जा रहे थे. इस बीच उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद एक यात्री ने बेचैनी की शिकायत की थी.

Advertisement
X
डॉक्टर भागवत कराड की खूब सराहना हो रही है
डॉक्टर भागवत कराड की खूब सराहना हो रही है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डॉक्टर भागवत कराड की खूब सराहना हो रही है
  • महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं डॉक्टर भागवत कराड

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत कराड चर्चाओं में हैं और उनकी खूब प्रशंसा हो रही है. दरअसल, मंगलवार को डॉक्टर कराड फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मदद करने पहुंच गए. उन्होंने उसे कुछ प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान की. साथ ही एक इंजेक्शन भी दिया जो विमान के आपातकालीन किट में उपलब्ध था.  

कराड मंगलवार तड़के इंडिगो की फ्लाइट 6E-171 से दिल्ली से मुंबई जा रहे थे. इस बीच उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद एक यात्री ने बेचैनी की शिकायत की. अचानक उड़ान में अलार्म बज उठा क्योंकि अधिकांश अन्य यात्री सो रहे थे. केबिन क्रू ने तुरंत फ्लाइट में किसी डॉक्टर को बुलाया, लेकिन इससे पहले डॉक्टर भागवत कराड अपनी सीट से उठे और यात्री की मदद के लिए पहुंच गए थे. जब फ्लाइट सुबह लगभग 3:20 बजे मुंबई में उतरी तो यात्री को आगे इलाज के लिए ले जाया गया. 

इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक ट्वीट करते हुए  केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत कराड की प्रशंसा की है. उन्‍होंने अपने ट्ववीट में लिखा कि वह दिल से हमेशा डॉक्‍टर हैं. मेरे सहयोगी ने बेहतरीन काम किया. 

Advertisement

इस घटना के बारे में इंडिगो ने कहा कि एक साथी यात्री की मदद करने के लिए डॉक्टर भागवत कराड का स्वैच्छिक समर्थन प्रेरणादायक है. बता दें कि भागवत कराड पेशे से सर्जन हैं और जुलाई 2021 में वित्त राज्य मंत्री के रूप में मोदी कैबिनेट में शामिल हुए थे. वह महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं. 

Advertisement
Advertisement