scorecardresearch
 

'विपक्ष और ओवैसी ने वक्फ पर मिलाया हाथ', AIMPLB के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कसा तंज

अर्जुन राम मेघवाल ने AIMPLB ने वक्फ कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट 'तहफ्फुज-ए-औकाफ फॉन्फ्रेंस' पर निशाना साधते हुए कहा, इस मुद्दे पर असदुद्दीन ओवैसी और विपक्ष ने हाथ मिला लिया है. मुझे समझ में नहीं आता कि वे वक्फ पर झूठी बातें क्यों फैला रहे हैं. वे कह रहे हैं कि यह संविधान के खिलाफ है... यह संविधान के खिलाफ कैसे है?

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल. (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल. (फाइल फोटो)

वक्फ संशोधन कानून को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार और विपक्ष के बीच तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वक्फ के खिलाफ आयोजित फॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा. उन्होंने लोगों से विपक्ष के जाल में न फंसने की अपील की और कहा कि मुझे समझ में नहीं आता ये लोगों झूठी बातें क्यों फैला रहे हैं. केंद्रीय

Advertisement

अर्जुन राम मेघवाल ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट 'तहफ्फुज-ए-औकाफ फॉन्फ्रेंस' पर निशाना साधते हुए कहा, इस मुद्दे पर असदुद्दीन ओवैसी और विपक्ष ने हाथ मिला लिया है. मुझे समझ में नहीं आता कि वे वक्फ पर झूठी बातें क्यों फैला रहे हैं. वे कह रहे हैं कि यह संविधान के खिलाफ है... यह संविधान के खिलाफ कैसे है?

'प्रावधान क्यों नहीं पढ़ते ये लोग'

केंद्रीय मंत्री ने कहा, साल 1954, 1995, 2013 में वक्फ में संशोधन किए गए थे... वे कैसे कह सकते हैं कि हम संशोधन नहीं कर सकते? वे अधिनियम के प्रावधानों को क्यों नहीं पढ़ते.

उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन कानून में धार्मिक स्वतंत्रता पूरी तरह सुरक्षित है. संशोधन अधिनियम इसमें केवल वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन के लिए है...इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. लोगों को विपक्ष के जाल में नहीं फंसना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement