scorecardresearch
 

जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप उनको BJP क्यों ले रही? अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब

अनुराग ठाकुर ने कहा कि, 'बहुत पीड़ा और बहुत कष्ट होता है जब हम दिल्ली की जनता को ठगा हुआ महसूस करते हैं. उन्हें देखकर लगता है कि सोचिए, क्या सोच कर दिल्ली की जनता ने इन्हें दिल्ली की सीएम कुर्सी पर बैठाया था. जिस व्यक्ति ने पानी तो नहीं पहुंचाया पर शराब का इतना बड़ा घोटाला करके दिखा दिया.' खैर, अब शराब घोटाला सामने है और उन पर कार्रवाई हो रही है. 

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को आजतक को दिए एक इंटरव्यू में  कहा कि, भारत की जांच एजेंसिया स्वतंत्र हैं और जहां सबूत मिल रहे हैं और वहां कार्रवाई हो रही है. इसके साथ ही दिल्ली सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विदेशों में उठ रहे सवालों को लेकर कहा कि, क्या भारत को अपने देश में किसी कार्रवाई के लिए उनसे सलाह लेनी होगी. केंद्रीय मंत्री इस खास बातचीत के दौरान  भ्रष्टाचार, इलेक्टोरल बॉन्ड और ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार व बीजेपी पर लग रहे आरोपों को लेकर बेबाकी से जवाब दिए.  

अनुराग ठाकुर ने कहा कि, 'बहुत पीड़ा और बहुत कष्ट होता है जब हम दिल्ली की जनता को ठगा हुआ महसूस करते हैं. उन्हें देखकर लगता है कि सोचिए, क्या सोच कर दिल्ली की जनता ने इन्हें दिल्ली की सीएम कुर्सी पर बैठाया था. जिस व्यक्ति ने पानी तो नहीं पहुंचाया पर शराब का इतना बड़ा घोटाला करके दिखा दिया.' खैर, अब शराब घोटाला सामने है और उन पर कार्रवाई हो रही है. 

इसे लेकर, जब अनुराग ठाकुर से पूछा गया कि यूएन समेत अमेरिका-जर्मनी जैसे कई देशों में इस कार्रवाई को लेकर चिंता जताई गई है,  एक माहौल बन रहा है कि चुनाव से पहले आप अपने विरेोधियों को अलग-अलग केस में फंसाकर जेल में डाल रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के साथ भी यही हो रहा है. 

मेरा केवल एक सवाल इन सब देश से है कि उनके देश के अंदर भ्रष्टाचार होता है तो क्या वह इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे. क्या भारत को किसी और देश से नसीहत लेनी पड़ेगी कि क्या करना है. 

Advertisement

जब उनसे सवाल हुआ कि ऐसे आरोप लगते हैं जो नेता बीजेपी में आ जाते हैं उनके केस क्लोज हो जाते हैं, और अधिकतर केस जिन पर ईडी कार्रवाई कर रही है वह विपक्षी दलों के नेता हैं.

इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि, भारत की जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं. जहां सबूत मिल रहे हैं वहां कार्रवाई हुई, ये सवाल ईडी बेहतर बता सकती है, हम आप नहीं. 

जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं उनको BJP क्यों ले रही, इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि, 
ऐसा बिल्कुल नहीं, ऐसे आरोप कई लगते हैं. ये लोग तो ईवीएम पर आरोप लगा देते हैं. क्या ये सच नहीं कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी बेल पर हैं, नेशनल हेराल्ड मामले में. क्या ये सच नहीं है कि अगस्ता वेस्टलैंड की दलाली किसने खाई. जॉब के बदले जमीन और चारा घोटाला लालू यादव ने किया. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी शराब घोटाले में घिर रही हैं और उन पर जांच हो रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement