दक्षिण कश्मीर के शोपियां के बडिगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की सूचना है. वहीं कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कहा कि मारे गए चारों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे. वे पुलवामा के शोपियां और आस-पास के इलाकों में सक्रिय थे. ये आतंकी बाहर से आए मजदूरों पर हमले सहित 6 आतंकवादी अपराधों में शामिल थे. उन्होंने बताया कि पुलवामा के ऐजाज जैसे उसके साथियों की तलाश अभी जारी है, जिन्हें जल्द ही मार गिराया जाएगा.
सड़क हादसे में 3 जवान शहीद, 5 जख्मी
वहीं जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर साइट पर जाते वक्त वाहन पलट जाने से तीन जवान शहीद हो गए जबकि पांच जवान घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सड़क पर पानी होने की वजह से ड्राइवर ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया था, जिससे वाहन पलट गया.
पत्थरबाजी के कारण हादसे के बात अफवाह
जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर यह सूचना वायरल हो रही है कि पथराव के कारण यह हादसा हुआ. इस तरह के दावे पूरी तरह से गलत हैं. यह सिर्फ अफवाह है.
श्रीनगर में लश्कर के दो आतंकी किए थे ढेर
श्रीनगर में मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली थी. श्रीनगर के रैनावारी इलाके में देर रात मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया था. मारे गए आतंकियों के पास से पुलिस को हथियार, गोला-बारूद समेत अन्य आपत्तिजनक सामान मिला था. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए दोनों लश्कर-ए-तैयबा/ टीआरएफ के स्थानीय आतंकवादी थे. पुलिस ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकी घाटी के ही रहने वाले थे और घाटी में कई नागरिकों की हत्या की घटनाओं में उनका हाथ था.
इस साल अब तक 51 आतंकी मारे गए
आंकड़ों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 1 जनवरी से 12 अप्रैल तक 51 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. इसके अलावा 71 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 3 आतंकियों ने सरेंडर किया है. अप्रैल में ही ऑपरेशन के दौरान 14 आतंकियों को ढेर किया गया और 10 को गिरफ्तार किया गया है.
कुलगाम में आतंकियों ने कश्मीर छोड़ने की दी धमकी
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में बुधवार को आतंकवादियों ने सतीश सिंह राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की जिम्मेदारी कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स नाम के एक आतंकी संगठन ने ली थी. वहीं जिले में ऐसे पोस्टर लगे हुए देखे गए थे, जिसमें आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़ने की चेतावनी दी थी.