UP News: कोरोना के मामले अब देश के कई हिस्सों में एक बार फिर बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के स्कूल-कॉलेज में कोरोना की एंट्री हो गई है. लखनऊ में रविवार को दो गर्ल्स स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. दोनों छात्राएं La Martiniere गर्ल्स कॉलेज की हैं. जिसके बाद पूरे कॉलेज को सेनेटाइज किया गया. साथ ही निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराते हुए टेस्टिंग भी कराई जाएगी.
दो छात्राओं को कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद La Martiniere गर्ल्स कॉलेज को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया. यानी कॉलेज 25 और 26 अप्रैल तक बंद रहेगा. इसके बाद 27 अप्रैल को फिर से कॉलेज खुलेगा. La Martiniere गर्ल्स कॉलेज की प्रिसिंपल ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा, 'दो बच्चों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के कारण हमें सरकार की ओर से निर्धारित कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है. इसलिए, कॉलेज दो दिन यानी 25 और 26 अप्रैल तक बंद रहेगा. 27 अप्रैल को फिर से कॉलेज खुलेगा. ISC और ICSE बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी. अभी लड़कियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.'
उधर, लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लोगों से अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सार्वजनिक स्थानों, स्कूल और बाजारों इत्यादि में निकलने से पहले मास्क का प्रयोग अवश्य करें.
डीएम जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि यदि किसी को कोविड संक्रमण के लक्षण प्रतीत होते हैं, तो तत्काल अपनी टेस्टिंग कराएं. साथ ही उन्होंने ने कहा कि कोविड संबंधित अधिक जानकारी के लिए इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर की हेल्पलाइन नंबर 0522-4523000 पर संपर्क कर सकते हैं.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामलों में तेजी आई है. दिल्ली में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे में 1083 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा, एक मरीज की मौत हुई है.
उत्तराखंड के देहरादून में भी रविवार को एक नामी स्कूल में एक स्टूडेंट के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्कूल को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया. इससे पहले दिल्ली-नोएडा के स्कूल में भी कोरोना के मामले आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें