scorecardresearch
 

पंजाब और तमिलनाडु सरकारें अपने राज्यपालों से नाखुश क्यों हैं ?: दिन भर

पंजाब और तमिलनाडु सरकार अपने गवर्नरों की शिकायत लेकर क्यों पहुंची सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली में हुई भारत-अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्रियों की मुलाकात में क्या तय हुआ, दिल्ली के प्रदूषण में कल रात हुई बारिश ने जो राहत दी है वो कब तक टिकेगी और देश को दिवाली के मौके पर महात्मा गांधी ने क्या संदेश दिया, सुनिए 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से. प्रोड्यूसर: चेतना काला साउन्ड मिक्स: कपिल देव सिंह

Advertisement
X
dB
dB

राज्य की एलेक्टेड सरकार और राज्य के गवर्नर के बीच तनातनी होना, ये मामला सुनते ही लगता है कि खबर दिल्ली से आई होगी. लेकिन ये हाल सिर्फ देश की राजधानी का नहीं है. कतार में नए- नए शामिल हुए हैं पंजाब और तमिलनाडु. दोनों ही राज्यों में तनातनी के ये मामले सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. सुनवाई में सबसे पहले बात हुई तमिलनाडु की. इसके बाद पंजाब के मुद्दे पर सुनवाई चली. राज्य सरकारों ने याचिकाएं लगाई हैं कि गवर्नर लंबे समय से पेंडिंग बिलों पर साइन नहीं कर रहे. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने ये आरोप बनवारी लाल पुरोहित पर लगाए, तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सरकार ने आरएन रवि को घेरा, सुनिए 'दिन भर' में.

अमेरिका भारत का 2+2=11

भारत और अमेरिका के बीच आज 5वीं टू प्लस टू मिनिस्टर लेवल की मीटिंग दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई. अमेरिकी डेलिगेट्स का नेतृत्व अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने किया. भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे. राजनाथ सिंह ने भारत-अमेरिका के बाइलेट्रल रिलेशन को सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक बताया.

इस मीटिंग में दोनों देश ने डिफ़ेंस इंडस्ट्री और वर्ल्ड रिलेशन में अपनी स्ट्रेजिक पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने की बात कही. ख़ास तौर पर इंडो-पेसफ़िक रीज़न के ऊपर दोनों देश के काउंटरपार्टस ने बातचीत की. विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों देशों के बीच हुई बातचीत के बारे में बताया गया. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने नासा और इसरो के बीच बढ़ती साझेदारी के बारे में बताया साथ ही साथ कनाडा के साथ शुरु हुए हालिया विवाद पर भारत के स्टेंड को अमेरिका के सामने रखा. 

Advertisement

अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने कहा कि समय की मांग यही है कि दुनिया के दो सबसे बड़े डेमोक्रेटिक देश अपने लोगों की भलाई के लिए साथ मिलकर काम करें. आज की इस मीटिंग के इम्पॉर्टेंट प्वाइंट्स को, सुनिए 'दिन भर' में.

बारिश से बात कब तक बनेगी?

वहीं देशी विदेशी नेताओं की मुलाकातों से जिस दिल्ली का माहौल गर्म रहता है वहां आज सुबह सुबह बारिश हो गई। ठंडक तो बढ़ी साथ ही प्रदूषण की परत भी हटी. एयर क्वालिटी इंडेक्स कई जगहों पर 100 से काफी नीचे आ गया. हालांकि ये संकट अभी पूरी तरह से टला है या नहीं - ये देखना होगा. प्रदूषण से निपटने और एयर क्वालिटी नियंत्रित रखने के लिए दिल्ली सरकार 13 नवम्बर के बाद से ऑड - ईवन लागू करना चाहती है. इसको लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में हियरिंग चली. ये मामला जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच के पास था. दिल्ली सरकार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में ऑड-ईवन के फायदे बताए. 

कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि हर साल जब हम दखल देते हैं, तभी एक्शन क्यों लिया जाता है. 

इसके अलावा आज हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से भी प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए अड्वाइज़री जारी हुई, सुनिए 'दिन भर' में.

Advertisement

 

दिवाली पर बापू का संदेश!

पूरे देश भर में इस वक्त दिवाली के त्योहार की बेला है. आप तक खबर पहुंचाने के लिए अभी, जब हम, ये एपिसोड रिकार्ड कर रहें है हमारे ऑफिस में भी दिवाली की खूब धूम मची है. रौशनी से भरा ये त्योहार, दो दिन बाद यानि 12 नवम्बर को मनाया जाएगा. 12 नवम्बर, ये तारीख इतिहास के लिहाज़ बहुत अहम है. जानते हैं क्यों, क्योंकि 76 साल पहले आज़ाद भारत ने अपनी पहली दिवाली 12 नवम्बर के दिन ही मनाई थी. हालांकि विभाजन के कारण देश में बड़े स्तर पर कोई जश्न नहीं मनाया गया था. नई चुनौतियों से जूझते भारत को दिवाली के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने संबोधित किया था. आज देश में 1947-48 वाले विभाजन की स्थिति नहीं है, लेकिन महात्मा गांधी का संदेश आज तक प्रासंगिक है. हमारी टीम ने उनकी स्पीच आपके लिए खोजी है - सुनिए 'दिन भर' में.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement