scorecardresearch
 

तिरुपति मंदिर में तीन भक्तों ने चांदी के विशाल दीपक किए दान, 500 से ज्यादा हेलमेट बांटे गए

तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बेंगलुरु के तीन श्रद्धालुओं ने चांदी के चार विशाल दीपक भेंट किए. इसी के साथ-साथ मंदिर के कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 555 हेलमेट भी वितरित किए गए.

Advertisement
X
तिरुपति मंदिर. (File)
तिरुपति मंदिर. (File)

तिरुमला स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को देशभर से करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र माना जाता है. इसी श्रद्धा का अनूठा उदाहरण देखने को मिला, जब बेंगलुरु के तीन भक्तों ने मंदिर प्रशासन को चांदी के चार विशाल दीपक भेंट किए.

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राधा कृष्ण, श्याम सुंदर शर्मा और शशिधर नामक तीन श्रद्धालु शनिवार शाम तिरुमला-तिरुपति देवस्थानम (TTD) पहुंचे और ये दीपक मंदिर के महाद्वारम (मुख्य प्रवेश द्वार) पर प्रशासनिक अधिकारी रामकृष्ण को सौंपे. इन दीपकों की बनावट, आकार और चमक बेहद खास है.

यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने तोड़ा रिकॉर्ड, महाकुंभ से अबतक 1 करोड़ 55 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, आया 7-8 करोड़ रुपये कैश चढ़ावा

इस अवसर पर एक और उल्लेखनीय दान की जानकारी भी सामने आई. TTD अध्यक्ष बीआर नायडू ने तिरुमला और तिरुपति के बीच रोज़ाना यात्रा करने वाले मंदिर कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 555 हेलमेट वितरित किए. ये हेलमेट दिल्ली की एक कंपनी द्वारा दान किए गए थे, जिसके प्रतिनिधि जे. रघुराम और नवीन इस मौके पर मौजूद थे. हेलमेट की कुल कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई गई है.

Advertisement

नायडू ने बताया कि आगामी 15 दिनों में 500 और हेलमेट मंदिर प्रशासन को दिए जाएंगे. यदि इनकी गुणवत्ता और उपयोगिता संतोषजनक पाई गई, तो भविष्य में 5,000 अतिरिक्त हेलमेट भी प्रदान किए जाएंगे.

गौरतलब है कि तिरुपति मंदिर को दुनिया का सबसे समृद्ध हिंदू तीर्थस्थल माना जाता है, जहां प्रतिदिन 70,000 से एक लाख तक श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. यहां प्रति दिन 3 करोड़ रुपये तक की दान राशि प्राप्त होती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement