NEET-UG पेपर लीक मामले में बिहार EOU लगातार बड़े एक्शन ले रही है. ईओयू ने बिहार में लीक हुए दो पेपर (NEET, BPSC) के पीछे सरगना संजीव मुखिया का हजारीबाग का कनेक्शन खोज निकाला है. ईओयू सूत्रों ने बताया कि संजीव का गिरोह हजारीबाग से बिहार की सीमा में आसानी से एंट्री कर लेता है और यहीं से अपने पूरे गिरोह को ऑपरेट करता है.
बिहार EOU सूत्रों के मुताबिक हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से नीट-यूजी का पेपर बुकलेट नंबर 6136488 लीक हुआ था. ईओयू को बुकलेट बॉक्स से भी छेड़छाड़ के सबूत मिले हैं. इससे पहले ईओयू की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को पेपर लीक मामले से जुड़ी 21 जून तक सबूतों और फैक्ट के साथ-साथ आरोपियों के इकबालिया बयानों की एक रिपोर्ट सौंपी थी. वहीं, शनिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है.
NEET-UG पेपर लीक मामले अब तक क्या-क्या हुआ
5 मई- NEET परीक्षा के दौरान पटना के शास्त्री नगर थाने की पुलिस को इनपुट मिला की गिरोह ने NEET का पेपर लीक करा दिया है. इनपुट के बाद पुलिस ने सबसे पहले डीएवी स्कूल के पास राजवंशी नगर से सिंकदर यादवेंदु समेत 3 लोगों को धर दबोचा. इनकी निशानदेही पर डीएवी बोर्ड कॉलोनी स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थी आयुष राज को अरेस्ट किया गया.
इन चारों की निशानदेही पर 5 मई की रात से लेकर 6 मई की सुबह तक पुलिस ने पटना के अलग-अलग इलाकों से 9 लोगों को पकड़ा था. इनमें पेपर लीक माफिया, सेटर, कैंडिडेट्स और उनके पेरेंट्स भी शामिल थे.
6 मई- पटना पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी 13 लोगों से शुरुआती पूछताछ की और पटना के शास्त्री नगर थाने में पहला केस दर्ज किया, जिसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया.
10 मई- अब तक मामला पटना के शास्त्री नगर पुलिस के पास था, लेकिन 10 मई को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई यानी EOU ने शास्त्री नगर थाने में दर्ज NEET पेपर लीक मामले को टेकओवर कर लिया.
19 मई- EOU ने पेपर लीक मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए गिरफ्तार किए गए सभी 13 आरोपियों को रिमांड पर लिया.
21 मई- पेपर लीक में पूछताछ से मिली जानकारी और सबूत मिलने के बाद EOU ने NTA के डीजी को लेटर लिखकर 11 अभ्यर्थियों की जानकारी और उनके क्वेश्चन-आंसर शीट की मूल कॉपी मांगी.
4 जून- जिस NEET के रिजल्ट के 14 जून तक जारी होने की संभावना थी वो लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन ही 4 जून को जारी हो गया.
12 जून- 22 दिन बाद NTA ने EOU को 11 अभ्यर्थियों की डिटेल भेजी.
16 जून- पेपर लीक मामले को लेकर देश भर में बवाल मचा तो EOU की तरफ से जो पूछताछ आरोपियों से गई थी उसका कबूलनामा सामने आया. अपने इकबालिया बयान में आरोपियों ने पेपर लीक की बाद कबूल की.
18 जून- NEET पेपर लीक का तार पहली बार संजीव मुखिया गिरोह से जुड़ा. संजीव मुखिया के बेटे डॉ. शिव कुमार समेत 10 आरोपियों को EOU ने रिमांड पर लिया. शिव BPSC पेपर लीक मामले में पहले से जेल में बंद है.
EOU ने 18 और 19 जून को बिहार के 9 अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन पहले दिन कोई भी केंडिडेट जांच टीम के पार नहीं पहुंचा था.
पहली बार पटना के NH गेस्ट हाउस कांड के बारे में जानकारी सामने आई. बिहार के पथ निर्माण विभाग के इस निरीक्षण बंगला में मंत्री जी के रेफरेंस से जिस अभ्यर्थी अनुराग यादव और उसकी मां को ठहराया गया उसको लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई. बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पहली बार तेजस्वी यादव के पस प्रीतम कुमार और सिकंदर यादवेंदु के बीच संबंध को लेकर बयान दिया.
19 जून- 5 मई को अरेस्ट किए गए पेपर लीक के मास्टरमाइंड और बिहार सरकार के जूनियर इंजीनियर सिकंदर यादवेंदु को सस्पेंड किया गया. पूछताछ के दूसरे दिन 2 अभ्यर्थी EOU ऑफिस पहुंचे.
20 जून- EOU की टीम केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के बुलाने पर दिल्ली गई. EOU के ADG नैयर हसनैन खान सभी सबूतों के साथ पहुंचे थे, जहां मंत्रालय ने पेपर लीक से जुड़ी रिपोर्ट मांगी थी.
फरार चल रहे आरोपी संजीव मुखिया की अग्रिम जमानत याचिका पर पटना सिविल कोर्ट में सुनवाई टली. अगली सुनवाई 25 जून को होगी. कोर्ट ने अन्य आरोपियों के मामले में केस डायरी की मांग की है.
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सरकारी पीएस प्रीतम ने सिकंदर यादवेंदु के लिए NHAI के गेस्ट हाउस में कमरा बुक किया था.
21 जून- पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने पीएस प्रीतम कुमार का नाम सामने आने पर कहा कि सरकार को जिससे पूछताछ करनी है, उसे बुला ले. आरजेडी और बीजेपी के बीच इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी और तेज हो गई.
आरजेडी के सांसद मनोज झा ने पेपर लिखकर एक और सेक्टर अमित आनंद के साथ बिहार के डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की तस्वीर जारी करते हुए सवाल पूछे. इस मामले में सम्राट चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर किसी को नहीं जानते.
22 जून- EOU ने झारखंड के देवघर से चिंटू, पिंटू समेत 6 लोगों को अरेस्ट किया। सभी नालंदा के रहने वाले हैं.
सिकंदर यादवेंदु के खिलाफ EOU अब आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर एक नई एक्शन की तैयारी कर रही है. दिल्ली में EOU की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. इस जांच रिपोर्ट में 21 जून तक की जांच की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. साथ ही रिपोर्ट में सबूत और पैसे के लेनदेन के दस्तावेज दिए गए.
वहीं, EOU की रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए के खिलाफ एक्शन लेते हुए डीजी को बदल दिया है. साथ ही देर रात NEET से जुड़े मामले की जांच का जिम्मा CBI को दिया है.