देश में नौकरियों और रोजगार की गतिविधियां जुलाई महीने में बढ़ी हैं. एक इंडेक्स रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस साल कंपनियों के नौकरी देने की (Hiring Activity) स्थिति में 21% की ग्रोथ दर्ज की गई है.
नौकरी डॉट कॉम का नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स जुलाई 2022 में 3170 प्वॉइंट पर पहुंच गया है. ये इस इंडेक्स का सबसे ऊंचा लेवल है जो इसके पिछले उच्च स्तर 3074 प्वॉइंट को भी पार कर गया है. फरवरी में इस इंडेक्स ने अपना पिछला उच्च स्तर छुआ था.
इस शहर से पिछड़े दिल्ली-मुंबई
रोजगार देने के मामले में इस बार दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों ने बाजी नहीं मारी है. बल्कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता इस मामले में सबसे आगे रही है. यहां रोजगार गतिविधियों में सालाना आधार पर 42% की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं मुंबई में ये ग्रोथ 36 प्रतिशत और दिल्ली-एनसीआर में 25 प्रतिशत रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 की शुरुआत से अब तक कुछ शहरों में रोजगार गतिविधियां सबसे आगे रही हैं. यहां दोहरे अंक की बढ़त दर्ज की गई है.
इन शहरों में बढ़ रही नौकरियां
इतना ही नहीं रिपोर्ट में उन गैर-मेट्रो शहरों का जिक्र भी किया गया है, जहां रोजगार गतिविधियां बढ़ रही हैं. इस मामले में कोयंबटूर लगातार दूसरी बार टॉप पर रहा है. यहां रोजगार गतिविधियों में सालाना आधार पर 70 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. इसके अलावा कोच्चि, अहमदाबाद और वडोदरा में भी रोजगार गतिविधियां बढ़ी हैं. जबकि चंडीगढ़ में रोजगार गतिविधियों में गिरावट दर्ज की गई है.
सबसे ज्यादा नौकरियां देने वाला सेक्टर इंश्योरेंस का रहा है. कोविड-19 महामारी के बाद से इस सेक्टर में हेल्थ इंश्योरेंस की डिमांड बढ़ी है और अब मंकीपॉक्स की वजह से भी इस सेक्टर में डिमांड बढ़ रही है. इंश्योरेंस सेक्टर की हायरिंग एक्टिविटी जुलाई में मासिक आधार पर 21% बढ़ी है. जबकि ऑयल गैस और पॉवर सेक्टर में ये ग्रोथ 18% और आईटी-सॉफ्टवेयर सेक्टर में 16% रही है.