तमिलनाडु के तिरुप्पुर में सीवेज टैंक साफ करने की कोशिश के दौरान दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि 3 की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना से सीवेज का काम करने वाले अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक तिरुप्पुर - कराईपुदुर में रंगाई फैक्ट्री की सफाई के लिए सीवेज टैंक में 5 लोग उतरे थे. इस दौरान सीवेज टैंक की सफाई करते समय 2 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में फंसे 3 लोगों की मौत, 5 को बचाया गया
तीन का अस्पताल में चल रहा है इलाज
एक अधिकारी ने बताया कि परिधान क्षेत्र में काम करने वाले पांच लोग फैक्ट्री के सीवेज टैंक में घुसे थे. हालांकि कुछ ही सेकंड में दम घुटने के कारण वे बेहोश हो गए और उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां सरवणन और वेणुगोपाल की मौत हो गई, जबकि तीन का गंभीर उपचार चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो फैक्ट्री में समय-समय पर सीवेज टैंक की सफाई की जाती है. इससे पहले भी कई बार मजदूर सीवेज टैंक की सफाई करने आ चुके थे. सोमवार को भी दो मजूदर टैंक की सफाई करने आए थे. इस दौरान टैंक में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 3 का अस्पताल में इलाज चल रहा है.