तरनतारन उपचुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने 12,091 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है. इस जीत से AAP को पंथिक इलाकों में मजबूती मिली है, बल्कि विपक्ष के लिए भी मिले-जुले संकेत मिले हैं. उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि कांग्रेस-बीजेपी क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं.
उपचुनाव में इस जीत से आम आदमी पार्टी की पंथक क्षेत्रों में पकड़ मजबूत हुई है और उसके प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू को 42619 वोट हासिल किए तो एसएडी उम्मीदवार सुखविंदर कौर को 30540 वोट मिले. हालांकि, ये चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ी चेतावनी लेकर आया, क्योंकि उसके उम्मीदवार करणबीर बुर्ज को केवल 15045 वोट मिले और वह इस बहुकोणीय मुकाबले में चौथे स्थान पर रहे.
कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
इस उपचुनाव ने कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ी चेतावनी की घंटी बजा दी है. कांग्रेस के उम्मीदवार करनबीर बुर्ज को महज 15,045 वोट मिले और वह इस मुकाबले में चौथे स्थान पर रहे. यह प्रदर्शन पार्टी के लिए बहुत निराशाजनक रहा. पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग के विवादास्पद बयानों ने दलित वोट बैंक नाराज हो गया.
पंथिक वोटों के बंटवारे का AAP को फायदा
इन नतीजों में AAP के पक्ष में जो एक और प्रमुख कारण दिखाई देता है, वह है पंथिक वोटों का बंटवारा, जिसने शिरोमणि अकाली दल को बुरी तरह प्रभावित किया. SAD उम्मीदवार सुखविंदर कौर को 30,540 वोट मिले. हालांकि, अमृतपाल सिंह की पार्टी वारिस पंजाब दे के उम्मीदवार मनदीप सिंह ने 19,580 वोट हासिल किए. ग्रामीण क्षेत्रों में दोनों पार्टियों का वोट बैंक लगभग समान होने के कारण इस बंटवारे का सीधा लाभ AAP को मिला.
संधू को उम्मीदवार बनाना रहा मास्टरस्ट्रोक
सत्ताधारी AAP के पक्ष में कई कारण थे. राज्य में सरकार होने का स्वाभाविक लाभ तो था ही, लेकिन AAP ने दल-बदल कर आए हरमीत सिंह संधू को उम्मीदवार बनाकर एक अच्छा निर्णय लिया. संधू, जो पहले शिरोमणि अकाली दल में थे, इस क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं और वह निर्वाचन क्षेत्र के बारे में सब कुछ जानते हैं. AAP पूरे चुनाव अभियान में अपने विकास एजेंडे पर अड़ी रही. इस जीत से पंथिक क्षेत्रों में AAP के कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेगा.
बीजेपी का कैंपेन फेल
भारतीय जनता पार्टी (BJP), जिसने इस उपचुनाव के लिए काफी प्रचार किया, कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाई. यहां तक कि हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी पार्टी उम्मीदवार हरजीत सिंह संधू के लिए प्रचार करने आए थे. इसके बावजूद BJP उम्मीदवार को महज 6,206 वोट मिले और वह पांचवें स्थान पर रहे. यह नतीजा BJP के लिए भी एक निराशाजनक संकेत है. इस उपचुनाव के नतीजे 2027 विधानसभा चुनावों के लिए एक संकेत देते हैं.
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने तरनतारन उपचुनाव में जीत के लिए पंजाब के DGP गौरव यादव को बधाई दी. बादल ने कहा कि AAP हारी है, लेकिन हरमीत सिंह संधू जो पंजाब पुलिस के उम्मीदवार थे, वह जीते हैं. इस बीच पंजाब AAP प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कहा कि जनता ने कांग्रेस, अकाली दल और BJP को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमने एक बार फिर ग्रामीण सीट जीत ली है.