तमिलनाडु के मदुरै से एक सड़क हादसे की खबर आ रही है जिसमें एक साल की बच्ची समेत चार लोगों की जान चली गई. उसीलामपट्टी के पास सड़क पार करते समय एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.
मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे घर
कंजमपट्टी के रहने वाले लक्ष्मी, करुप्पयी, पांडिसेल्वी और ज्योतिका सहित सात लोग उसीलामपट्टी में एक मंदिर के दर्शन करके घर लौट रहे थे. सभी लोग बस से उतरकर सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी.
चार की मौत, तीन घायल
इस हादसे में पांडिसेल्वी, ज्योतिका, लक्ष्मी और एक एक वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की मदद से घायलों को उसीलामपट्टी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही उसीलामपट्टी पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. मामले की जांच फिलहाल जारी है.