scorecardresearch
 

तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी कावेरी अस्पताल में शिफ्ट, HC ने दी परमिशन

मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के गिरफ्तार मंत्री सेंथिल बालाजी को सीने में दर्द की शिकायत के एक दिन बाद एक निजी अस्पताल में शिफ्ट करने की अनुमति दे दी है. बालाजी से मिलने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन अस्पताल पहुंचे.

Advertisement
X
सेंथिल बालाजी (फाइल फोटो)
सेंथिल बालाजी (फाइल फोटो)

मद्रास हाईकोर्ट ने गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को कावेरी अस्पताल में शिफ्ट करने की परमिशन दे दी है. यहां उनका इलाज किया जा रहा है. दरअसल, सेंथिल बालाजी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के ओमानदुरार सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बालाजी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था.

मद्रास हाईकोर्ट की एक बेंच ने बालाजी की पत्नी की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए अंतरिम आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि सेंथिल बालाजी न्यायिक हिरासत में रहेंगे. साथ ही ईडी को अनुमित दी कि वह मंत्री की जांच के लिए डॉक्टरों की अपनी टीम बनाए. कोर्ट ने बालाजी को 22 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

ED ने बालाजी से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था. लेकिन जब मंत्री को बताया गया कि उन्हें जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा, तो उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की. इसके बाद उन्हें चेन्नई के ओमंदुरार सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब DMK नेता को एंबुलेंस में रोते हुए देखा गया था. वहीं, डॉक्टरों ने बालाजी को बाइपास सर्जरी कराने की सलाह दी है.

Advertisement

बालाजी से मिलने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन अस्पताल पहुंचे. डीएमके सुप्रीमो ने कहा कि जांच एजेंसी के साथ सहयोग करने के बावजूद सेंथिल बालाजी पर दबाव डाला गया. 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी को डीएमके को उकसाना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें उकसाओ मत. हमारे कार्यकर्ताओं को भड़काएं नहीं. यह धमकी नहीं बल्कि चेतावनी है. सीएम स्टालिन ने 10 साल पहले दी गई शिकायत पर बालाजी को जल्दबाजी में गिरफ्तार करने की जरूरत पर सवाल उठाया.

स्टालिन ने कहा कि मैं जांच को गलत नहीं कह रहा हूं, लेकिन वह एक सामान्य व्यक्ति नहीं हैं. वह पांच बार के विधायक हैं और दूसरी बार मंत्री बने हैं. लेकिन उन्हें गिरफ्तार करके आतंकवादी की तरह सवाल क्यों किए जा रहे हैं. स्टालिन ने दावा किया कि सेंथिल बालाजी जांच में सहयोग के लिए राजी थे, इसके बाद भी उन पर ईडी ने दबाव बनाया. जिसके बाद बालाजी ने सीने में दर्द की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.

 

Advertisement
Advertisement