scorecardresearch
 

एक्टर विजय ने लॉन्च की अपनी पार्टी, बताया आगे का सियासी प्लान

तमिल एक्टर विजय ने अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने का फैसला किया है. उन्होंने इसका ऐलान कर दिया है और चुनाव आयोग में पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि वह 2026 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. आगमी लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के रुख पर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
एक्टर विजय
एक्टर विजय

तमिलनाडु के मशहूर अभिनेता 'कमांडर' विजय ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की है. उन्होंने 'Tamilaga Vetri Kazhagam' नाम से अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च की है. इसे अंग्रेजी में  'विक्टोरियस तमिल एसोसिएशन' के रूप में जाना जाएगा. एक्टर विजय ने कहा कि 'विजय मक्कल इयक्कम' कई सालों से अपनी पूरी क्षमता के साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं, सामाजिक सेवाएं और राहत मदद का काम कर रहा है. अब राजनीतिक क्षमता की जरूरत है.

एक्टर विजय को तमिलनाडु में "कमांडर" की उपाधि मिली हुई है. अपने बयान में 'कमांडर' ने कहा कि अकेले एक स्वैच्छिक संगठन के लिए संपूर्ण सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सुधार लाना मुश्किल है. इसके लिए राजनीतिक शक्ति की आवश्यकता है. वर्तमान राजनीतिक माहौल से आप सभी परिचित हैं. उन्होंने कहा कि आज की राजनीति भ्रष्ट, विभाजनकारी है जो जाति और धर्म के नाम पर विभाजित करने का काम करती है. ये हमारी एकता और प्रगति में एक बाधा है.

ये भी पढ़ें: मंदिरों में गैर-हिंदुओं की एंट्री पर लगी रोक... जानें- हाईकोर्ट ने क्यों दिया ऐसा फैसला

राजनीतिक परिवर्तन के लिए तरस रहा तमिलनाडु

एक्टर विजय ने बयान में कहा, "यह एक सच्चाई है कि हर कोई, विशेष रूप से तमिलनाडु में, एक मौलिक राजनीतिक परिवर्तन के लिए तरस रहा है जो एक निस्वार्थ, पारदर्शी, जाति-मुक्त, दूरदर्शी, भ्रष्टाचार-मुक्त और कुशल प्रशासन का नेतृत्व कर सके."

Advertisement

एक्टर विजय की 2026 में विधानसभा चुनाव लड़ने की प्लानिंग

विजय ने बताया कि पार्टी को अभी चुनाव आयोग से अप्रूवल नहीं मिला है और इसके लिए आयोग में रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह अपनी इसी पार्टी के साथ 2026 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने राजनीति में परविर्तन लाने की अपनी उम्मीद भी जाहिर की.

चुनाव आयोग से मंजूरी के बाद शुरू होगा पार्टी काम-काज

एक्ट ने पार्टी को आगे बढ़ाने की प्लानिंग के रूप में कहा कि चुनाव आयोग की मंजूरी मिलने के बाद, तमिलनाडु के लोगों के लिए हमारी राजनीतिक यात्रा सार्वजनिक बैठक कार्यक्रमों के साथ शुरू होगी, जहां हम अपनी पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों, ध्वज, प्रतीक और कार्य योजनाओं के बारे में बात करेंगे.

ये भी पढ़ें: बस से उतर रही लड़की का बिगड़ा बैलेंस, कंडक्टर ने बाल पकड़कर मौत के मुंह से निकाला

2024 का आम चुनाव नहीं लड़ेगी विजय की पार्टी

एक्टर ने स्पष्ट किया कि राजनीति मेरे लिए सिर्फ एक और करियर नहीं है; यह लोगों का पवित्र काम है. मैं लंबे समय से इसके लिए खुद को तैयार कर रहा हूं.' विजय ने कहा कि हम 2024 का आम चुनाव नहीं लड़ेंगे और हम आगामी चुनावों के लिए किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement