scorecardresearch
 

जेल में आसाराम के बेटे नारायाण साई के पास फिर मिला मोबाइल, यूं छिपा रखा था

बलात्कार के मामले में सूरत की लाजपोर जेल में सजा काट रहे आसाराम के बेटे नारायण साई की बैरक से एक मोबाइल और SIM कार्ड बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि नारायण साई ने मोबाइल को लोहे के दरवाजे के पीछे चुंबक से चिपका रखा था और सिम को इनहेलर में छिपा रखा था. जेल प्रशासन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने नारायण साई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
आसाराम के बेटे नारायण साईं के पास मिला फोन. (File Photo: PTI)
आसाराम के बेटे नारायण साईं के पास मिला फोन. (File Photo: PTI)

गुजरात की सबसे आधुनिक मानी जाने वाली सूरत की लाजपोर सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में है, जहां बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा विवादास्पद धर्मगुरु नारायण साई की बैरक से मोबाइल फोन, बैटरी और सिम कार्ड बरामद हुआ है. जेल प्रशासन की सरप्राइज चेकिंग में ये खुलासा हुआ, जिसके बाद सचिन पुलिस थाने में नारायण साई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

जेल प्रशासन ने बताया कि 27 नवंबर को जेलर दीपक भाभोर को गोपनीय सूचना मिली थी कि अलग बैरक नंबर-1 में बंद नारायण साई के पास मोबाइल फोन है. सूचना के आधार पर जेल सर्च स्क्वॉड ने तुरंत छापेमारी की. तलाशी के दौरान बैरक के लोहे के दरवाजे के पीछे एक मोबाइल फोन चुंबक (मैग्नेट) से चिपकाकर छिपाया हुआ था. फोन से बैटरी और सिम कार्ड पहले ही निकाल लिए गए थे.

आगे की तलाशी में नारायण साई के बैग से सिम कार्ड बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि फोन इस्तेमाल करने के बाद वह बैटरी और सिम अलग-अलग रखता था. बैटरी को सुरक्षा के लिए सेनिटोरियम के दरवाजे के अंदर छिपाया जाता था, जिसे भी जेल कर्मियों ने बरामद कर लिया.

27 नवंबर को मिली थी मोबाइल होने की सूचना

सूरत पुलिस के एसीपी नीरव गोहिल ने बताया, '27 नवंबर को जेल प्रशासन को सूचना मिली थी. जांच में दरवाजे के पीछे मैग्नेट से चिपकाया हुआ मोबाइल, अलग से छिपाई गई बैटरी और इनहेलर में रखा सिम कार्ड बरामद हुआ. जेल की शिकायत के आधार पर सचिन थाना पुलिस ने नारायण साई के खिलाफ बीएनएस और जेल नियमों का उल्लंघन करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.'

Advertisement

जेल प्रशासन ने दर्ज कराई शिकायत

जेल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सचिन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं तथा गुजरात जेल मैनुअल के नियमों के उल्लंघन के तहत नारायण साई के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि फोन जेल के अंदर कैसे पहुंचा, इसमें किन लोगों की मिलीभगत थी और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से हो रहा था.

11 महीनों में 12 फोन बरामद

गौरतलब है कि पिछले 11 महीनों में लाजपोर जेल से 12 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद हो चुके हैं. बार-बार इस तरह की घटनाएं जेल की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं. हाई-प्रोफाइल कैदी नारायण साई जैसे दोषी के पास भी मोबाइल पहुंच जाना जेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.

जेल सूत्रों का कहना है कि मोबाइल फोन अक्सर विजिटर्स, नए आने वाले कैदियों या कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से अंदर पहुंचाए जाते हैं. इस मामले में भी जांच के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement