दिल्ली के प्राचीन किलों में से एक तुगलकाबाद किले में अतिक्रमण रोधी मुहिम जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को इस मसले पर सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने तुगलकाबाद किले में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाने से फिलहाल इंकार किया है. कोर्ट ने कहा कि तुगलकाबाद इलाके में काफी अतिक्रमण है. यहां तक कि डीडीए की 60 फीसदी जमीनों पर भी अवैध अतिक्रमण है.
दिल्ली सरकार के वकील ने कोर्ट को बताया कि वर्षों से अतिक्रमण कर यहां रहने वाले लोगों को दूसरी जगह बसाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिनके मकान तोड़े जा रहे हैं उनको मुआवजा देने और पुनर्वास का इंतजाम करने की गुहार वाली अर्जी पर वो कल मंगलवार को सुनवाई करेगा.