scorecardresearch
 

5 साल पुराने केस में एक बार फिर गिरफ्तार हुआ सुकेश चंद्रशेखर, AIADMK नेता दिनाकरण से जुड़ा है मामला

आरोप है कि पांच साल पहले सुकेश ने AIADMK के नेता TTV दिनाकरण को भरोसा दिया था कि वह  AIADMK का चुनावी चिन्ह दो फूल की पत्ती उसको दिला देगा. इसके बदले में उसने 50 करोड़ रुपये मांगे थे.

Advertisement
X
Sukesh chandrashekhar को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है -16:9
Sukesh chandrashekhar को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है -16:9
स्टोरी हाइलाइट्स
  • TTV दिनाकरण से लिए थे 50 करोड़ रुपये
  • दिनाकरण भी मामले में आरोपी

शातिर ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) को प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरी बार गिरफ्तार कर लिया है. सुकेश 215 करोड़ रुपये की उगाही मांगने का भी आरोपी है. फिलहाल ताजा गिरफ्तारी 5 साल पुराने ठगी केस में हुई है जो AIADMK के नेता TTV दिनाकरण से जुड़ा है.

जिस मामले में अब ईडी ने सुकेश को गिरफ्तार किया है, वह साल 2017 का है. मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुकेश को पकड़ा है. आरोप है कि उसने AIADMK के नेता TTV दिनाकरण को भरोसा दिया था कि वह  AIADMK का चुनावी चिन्ह दो फूल की पत्ती पार्टी को दिला देगा. इसके बदले में उसने 50 करोड़ रुपये मांगे थे. आरोप है कि सुकेश ने कहा था कि यह 50 करोड़ रुपये चुनाव आयोग के बड़े लोगों को घूस के रूप में दिये जाएंगे.

इसके बाद दिनाकरण ने करीब दो करोड़ रुपये सुकेश को भेज भी दिये थे. जैसे ही दिल्ली पुलिस को इस साजिश की भनक लगी उन्होंने सुकेश को धर लिया. बाद में सीबीआई ने दिनाकरण को भी इस मामले में आरोपी बनाया. क्योंकि घूस देना और लेना दोनों को ही भारत में अपराध माना गया है.

Advertisement

पिछले साल, ईडी ने सुकेश को खुद को गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय का अधिकारी बताकर दिल्ली के एक व्यापारी की पत्नी से 215 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

ईडी ने यह भी पाया था कि सुकेश ने एक्टर जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही को करोड़ों के महंगे उपहार भेजे थे. तीन और एक्ट्रेस - भूमि पेडनेकर, सारा अली खान और जान्हवी कपूर से भी सुकेश ने संपर्क किया था. टीटीवी दिनाकरन से जुड़े धोखाधड़ी मामले में ईडी को सुकेश की सात दिन की हिरासत दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement