scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए जा रहे छात्रों की वैन पलटी, एक की मौत, 20 घायल

ओडिशा के कटक जिले में एक दर्दनाक हादसे में छात्र की मौत हो गई. दरअसल गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे छात्रों से भरी एक पिकअप वैन पलट गई जिसमें एक छात्र की जान चली गई जबकि 20 घायल हो गए. इस घटना के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं और जिस स्कूल के छात्र की मौत हुई है उसके हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

ओडिशा के कटक जिले में रविवार को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे छात्रों की वैन पलटने से एक छात्र की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. यह हादसा अंशुपा झील के पास हुआ है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मालविहारापुर हाई स्कूल के छात्र अपने स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सरंडा परेड ग्राउंड जा रहे थे. वैन में करीब 25 छात्र सवार थे.

मृतक छात्र की पहचान सौम्य रंजन बेहेरा के रूप में हुई है. वहीं घायलों को पहले अथागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां एक छात्र को मृत घोषित कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल छात्रों को बाद में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर किया गया. कटक ग्रामीण एसपी प्रतीक सिंह ने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिला कलेक्टर दत्तात्रय भाऊसाहेब शिंदे ने बताया कि इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राउत ने स्कूल के हेडमास्टर को छात्रों को पिकअप वैन में भेजने के फैसले को गलत ठहराया है.

Advertisement

स्कूल और जन शिक्षा विभाग की सचिव शालिनी पंडित ने अस्पताल में घायलों का हालचाल लिया और इस मामले में कलेक्टर स्तर की जांच का आदेश दिया. विभाग ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है.

वहीं विभाग ने मृतक छात्र के परिवार को 2 लाख रुपये और घायल छात्रों को 30,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 3 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement