scorecardresearch
 

भारत में इंटरनेट क्रांति की ओर एक और कदम, स्टारलिंक को सैटकॉम सर्विसेज के लिए मिला 'लेटर ऑफ इंटेंट'

स्टारलिंक सर्विस सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के जरिए दुनिया भर में हाई-स्पीड और लो-लेटेंसी ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्रदान करती है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दूरसंचार विभाग (DoT) ने अब स्टारलिंक को यह लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया है. इससे पहले सरकार ने Eutelsat OneWeb और Jio Satellite Communications को सैटकॉम सर्विस के लिए लाइसेंस जारी किए थे.

Advertisement
X
स्टारलिंक को सैटकॉम सर्विसेज के लिए मिला 'लेटर ऑफ इंटेंट'
स्टारलिंक को सैटकॉम सर्विसेज के लिए मिला 'लेटर ऑफ इंटेंट'

भारत सरकार ने सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक को देश में सैटकॉम सेवाएं शुरू करने के लिए 'लेटर ऑफ इंटेंट' जारी कर दिया है. इससे एलन मस्क की कंपनी को अब भारत में ब्रॉडबैंड सेवाएं देने की दिशा में एक बड़ा कदम मिल गया है.

बुधवार को सूत्रों ने बताया कि सरकार ने स्टारलिंक को सैटकॉम सर्विस के लिए 'लेटर ऑफ इंटेंट' जारी कर दिया है. स्टारलिंक एक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा है जिसे स्पेसएक्स ने विकसित किया है. स्पेसएक्स एक अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी और स्पेस ट्रांसपोर्टेशन फर्म है जिसकी स्थापना 2002 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने की थी.

DoT ने जारी किया लेटर ऑफ इंटेंट

स्टारलिंक सर्विस सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के जरिए दुनिया भर में हाई-स्पीड और लो-लेटेंसी ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्रदान करती है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दूरसंचार विभाग (DoT) ने अब स्टारलिंक को यह लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया है. इससे पहले सरकार ने Eutelsat OneWeb और Jio Satellite Communications को सैटकॉम सर्विस के लिए लाइसेंस जारी किए थे.

लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट्स का इस्तेमाल करती है स्टारलिंक

Advertisement

पारंपरिक सैटेलाइट सेवाओं के विपरीत, जो पृथ्वी से बहुत दूर स्थित भू-स्थैतिक (Geostationary) उपग्रहों पर निर्भर करती हैं, स्टारलिंक धरती के करीब स्थित लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) उपग्रहों के सबसे बड़े नेटवर्क (550 किमी ऊपर) का इस्तेमाल करती है. 

वर्तमान में इसके पास करीब 7,000 LEO उपग्रहों का जाल है, जो भविष्य में बढ़कर 40,000 से अधिक हो सकता है. यह नेटवर्क स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और वीडियो कॉल जैसे कार्यों के लिए सक्षम ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस प्रदान करता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement