जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों की गोलीबारी में पंजाब के एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह गोलीबारी श्रीनगर के शाह कदल इलाके में बुधवार शाम को हुई.
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाह कदल में आतंकियों ने पंजाब के दो लोगों पर गोलीबारी की. मृतक युवक की पहचान 31 साल के अमृतपाल सिंह के तौर पर की गई है जबकि घायल शख्स का नाम रोहित माशी है. आतंकियों की गोलीबारी में उसके पेट में गोली जा लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. इस बीच सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है.