संसद में हंगामा मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी जारी रहा. तीसरे दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद तख्तियां लेकर वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे. विपक्षी सांसदों के हंगामा करने पर भड़के लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने चेतावनी देते हुए कहा कि मुझे निर्णायक कार्रवाई करनी पड़ेगी.
उन्होंने कहा कि आप माननीय हो, माननीय जैसा व्यवहार करो. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि संसद हमारे गौरवशाली लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था है. मेरा आपसे आग्रह रहता है कि संसद और संसद परिसर के अंदर व्यवहार, आचरण और कार्यपद्धति मर्यादित होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि देश की जनता ने आपको उनकी आवाज, उनकी कठिनाई, उनकी अपेक्षाएं, उनकी चुनौतियां, देश के मुद्दों और नीतियों पर चर्चा करने के लिए भेजा है. स्पीकर ने कहा कि आपका जो आचरण है, जो व्यवहार है, आप सड़कों का आचरण-व्यवहार संसद में कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह देश देख रहा है.
स्पीकर ने कहा कि आप जिस राजनीतिक दल के लोग हैं, उन नेताओं से भी कहना चाहता हूं कि देश आपके सदस्यों के आचरण-व्यवहार को देख रहा है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सदन में तख्तियां लेकर आने वाले सदस्यों पर मुझे निर्णायक कार्रवाई करनी पड़ेगी. स्पीकर ने वेल में नारेबाजी कर रहे सदस्यों से कहा कि आप जाइए, सदन में बैठिए और मुद्दों पर चर्चा करिए.
यह भी पढ़ें: संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन, लोकसभा-राज्यसभा में हंगामा, विपक्ष की SIR, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग
उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर आपको नियम-प्रक्रिया के तहत चर्चा और संवाद करने का पर्याप्त अवसर दिया जाएगा. स्पीकर की इस बात का हंगामा कर रहे सदस्यों पर कोई असर नहीं पड़ा. इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
यह भी पढ़ें: प्लेकार्ड लहराए, लगाए 'वापस लो' के नारे... बिहार SIR पर लोकसभा में जोरदार हंगामा
गौरतलब है कि मॉनसून सत्र के शुरुआती दो दिन की कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है. पहले दिन विपक्षी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया था. दूसरे दिन से विपक्ष बिहार में जारी वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण और सत्यापन को लेकर आक्रामक है.