दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भार घने कोहरे की चपेट में है. शनिवार को कोहरे की वजह से दिल्ली से देश भर और विदेश जाने वाले कई फ्लाइट्स को अलग-अलग जगहों पर डायवर्ट कर दिया गया. साथ ही सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. मौसम विभाग ने रविवार के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि दिल्ली के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावनाएं हैं, जबकि कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहेगा.
मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में धुंध और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही सुबह के वक्त कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अनुमान है कि दोपहर में हवा की गति धीरे-धीरे दक्षिण-पूर्व से बढ़कर 8-10 किमी प्रति घंटे हो जाएगी जो शाम और रात में घटकर 6 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी. साथ ही कई इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. इसमें कहा गया है कि शाम और रात के दौरान स्मॉग या हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है.
दिल्ली में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हालांकि, कोहरे का कहर जारी रहेगा. साथ ही दिल्ली में 6 जनवरी को हल्की बारिश के भी आसार हैं, जिससे आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है.
हिमाचल में बर्फबारी और बारिश के आसार
एजेंसी के अनुसार आईएमडी हिमाचल प्रदेश के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "अगर हम पिछले कुछ दिनों को देखें, तो शिमला में आसमान साफ देखा गया है, जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. हालांकि, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है जो 4 जनवरी की रात को इस क्षेत्र में पहुंचेगा, जिससे 5 जनवरी से 7 जनवरी तक पूरे हिमाचल में भारी बर्फबारी और बारिश होनी की उम्मीद है.
पंजाब-हरियाणा में भी होगी बारिश
आईएमडी के मुताबिक, लाहौल और स्पीति, किन्नौर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 6 जनवरी को मध्य हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 6 जनवरी को पंजाब और हरियाणा से सटे मैदानी इलाकों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर की राजधानी में शनिवार सुबह 5.30 बजे -0.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
IGI पर लैंडिंग-टेकऑफ जारी
IGI ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेक ऑफ जारी है. अथॉरिटी ने ये भी कहा कि जो फ्लाइट्स CAT III के अनुरूप नहीं हैं, वह प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वह संबंधित एयरलाइन अपनी फ्लाइट्स के बारे में संपर्क करें. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की असुविधा के लिए खेद है.
Update issued at 04:33 hours.
— Delhi Airport (@DelhiAirport) January 4, 2025
Kind attention to all flyers!#Fog #FogAlert #DelhiAirport pic.twitter.com/9WoEQieqok
कई फ्लाइट डायवर्ट
वहीं, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाया रहा, जिससे अभूतपूर्व नौ घंटे तक विजिबिलिटी जीरो हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, घने कोहरे के कारण शनिवार को 81 ट्रेनें देरी से चलीं, जबकि 15 उड़ानों को डायवर्ट किया गया. उत्तर रेलवे ने कहा कि कुल 59 ट्रेनें छह घंटे तक और 22 ट्रेनें लगभग आठ घंटे की देरी से चल रही हैं.
9 घंटे तक रही जीरो विजिबिलिटी
पालम में शाम छह बजे से सुबह तीन बजे (यूटीसी) के बीच नौ घंटे तक जीरो विजिबिलिटी रही, जो इस मौसम का सबसे लंबा दौर है. आईएमडी के अनुसार, शहर के प्राथमिक मौसम स्टेशन, सफदरजंग में आठ घंटे जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई.”
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस, औसत से 0.7 डिग्री अधिक और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.9 डिग्री ज्यादा है. दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 96 से 100 प्रतिशत के बीच रही.
'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 378 दर्ज किया गया.
शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.