scorecardresearch
 

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में अमरावती नदी में छह छात्र डूबे, मौत

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुपुर जिले में एक नदी में डूबने से छह छात्रों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य को स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बचा लिया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. सभी छात्र नदी में नहाने पहुंचे थे, उसी दौरान ये हादसा हो गया.

Advertisement
X
नदी में नहाने गए थे छात्र, तभी हो गया हादसा.   (Represenative image)
नदी में नहाने गए थे छात्र, तभी हो गया हादसा. (Represenative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्थानीय लोगों ने दो युवकों की जान बचाई
  • नदी में नहाने गए थे छात्र, तभी हो गया हादसा

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले (Tiruppur district of Tamil Nadu) के धर्मपुरम में एक नदी (River) में छह छात्र डूब गए. वहीं दो अन्य को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. आठ सदस्यों का दल एक मंदिर से लौटने के समय नदी में नहाने गया था.

जानकारी के अनुसार, घटना तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के धारापुरम में हुई. यहां सोमवार को छह छात्र अमरावती नदी में डूब गए. छह युवक अन्य दो लोगों के साथ अमरावती नदी पहुंचे थे. मृतकों में छह छात्र बताए जा रहे हैं.

अधिकारियों के अनुसार, छात्रों का यह समूह डिंडीगुल जिले के मम्पराई के एक मंदिर में गया था. वहां से लौटते समय उन्होंने नदी में स्नान करने की योजना बनाई और सभी नहाने चले गए. इस दौरान छात्रों के साथ दो अन्य स्थानीय लोग भी थे. सभी छात्र नदी में नहाने गए तो एक के बाद एक डूबते चले गए. इस दौरान छह युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई.

इन छह छात्रों की डूबने से हो गई मौत

स्थानीय लोगों ने जब छात्रों को डूबते देखा तो सूचना आसपास के लोगों को दी. पुलिस को भी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस व राहत दल ने नदी में तलाश शुरू की. इस दौरान छात्रों के साथ अन्य दो लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. वहीं मृतकों की पहचान मोहन, रंजीत, श्रीधर, चक्रवर्मानी, अमीर और युवान के रूप में हुई है. वहीं बचाए गए दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
Advertisement