scorecardresearch
 

बिरयानी के पैसे मांगने पर रेस्टोरेंट में बवाल, उड़ेला खौलता हुआ तेल

तमिलनाडु के चेंगलपट्टू से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो शख्स एक रेस्टोरेंट में आए. दोनों ने चार पैकेट बिरयानी का ऑर्डर दिया. पैसे मांगने पर कहा कि बाद में देंगे. इस पर रेस्टोरेंट के मालिक ने इनकार कर दिया तो वो मारपीट पर आमादा हो गए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में एक रेस्टोरेंट में शराब के नशे में धुत तीन लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. पैसे मांगने पर  रेस्टोरेंट में काम कर रहे तीन लोगों पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया. इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना मदमबक्कम में सेलैयुर के पास की है. यहां अजित और कार्तिक नाम के दो शख्स सुबह करीब 10:30 बजे एक रेस्टोरेंट में आए. दोनों ने चार पैकेट बिरयानी का ऑर्डर दिया. रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने बिरयानी दे दी और पैसे मांगे. इस पर दोनों ने कहा कि पेमेंट बाद में करेंगे. रेस्टोरेंट के मालिक ने इससे इनकार कर दिया. 

इसके बाद दोपहर करीब सवा ग्यारह बजे दोनों शख्स चार अन्य साथियों के साथ आए और अभद्रता करने लगे. सभी ने रेस्टोरेंट के मालिक, उसके बेटे और कर्मचारियों को गाली भी दी.

रेस्टोरेंट में मचाया उत्पात

इसका विरोध करने पर उनमें से एक शख्स ने खौलता हुआ है तेल रेस्टोरेंट के मालिक, उसके बेटे और एक कर्मचारी पर फेंक दिया. इतना ही नहीं दबंगों ने स्टोव और वहां रखे बर्तन भी फेंक दिए और भाग गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

पुलिस ने सभी को धर दबोचा

इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जयमणि (59), उसके बेटे मणिकंदन (29) और कर्मचारी नेमराज (29) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक आरोपी अभी फरार है. पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

 

Advertisement
Advertisement