scorecardresearch
 

कांग्रेस ने कहा- पार्टी लाइन पर बोलना होगा... ऑपरेशन सिंदूर पर बोलने से शशि थरूर के इनकार की Inside Story

ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में से एक ग्रुप की अगुवाई शशि थरूर कर रहे थे और उन्होंने विदेश में पुरजोर तरीके ऑपरेशन का समर्थन किया था. अब कांग्रेस की तरफ से उन्हें पार्टी लाइन का पालन करते हुए लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने को कहा गया था, जिसके लिए थरूर तैयार नहीं थे. 

Advertisement
X
संसद सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Photo: PTI)
संसद सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Photo: PTI)

संसद में सोमवार से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा होनी है और इसके लिए पक्ष-विपक्ष दोनों ओर से स्पीकर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है. लोकसभा में इस विषय पर चर्चा के लिए 16 घंटे का वक्त तय किया गया है. लेकिन कांग्रेस की तरफ से वक्ताओं की लिस्ट में पार्टी के तेजतर्रार सांसद और पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर का नाम शामिल न होने पर बीजेपी सवाल उठा रही है.

थरूर का बोलने से इनकार

हालांकि अब सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि कांग्रेस पार्टी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ऑफिस ने शशि थरूर से इस मुद्दे पर लोकसभा में बोलने के लिए पूछा था. लेकिन थरूर ने खुद ही बोलने से इनकार कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली विशेष चर्चा पर कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई, प्रियंका गांधी वाड्रा, दीपेंद्र हुड्डा, बिजेंद्र एस ओला, प्रणीति एस शिंदे, सप्तगिरि उलाका हिस्सा लेंगी.

ये भी पढ़ें: 'मौन व्रत, मौन व्रत...', संसद में बोलने वालों की लिस्ट में क्यों नहीं? सवाल पर हंसते हुए बोले शशि थरूर

ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में से एक ग्रुप की अगुवाई शशि थरूर कर रहे थे और उन्होंने विदेश में पुरजोर तरीके ऑपरेशन का समर्थन किया था. अब कांग्रेस की तरफ से उन्हें पार्टी लाइन का पालन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने को कहा गया था, जिसके लिए थरूर तैयार नहीं थे. 

Advertisement

पार्टी लाइन पर राजी नहीं थरूर

शशि थरूर का साफ कहना था कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार पर हमला करने के लिए वह पार्टी लाइन पर नहीं टिक सकते. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा है और वे इस पर कायम रहेंगे. हालांकि कांग्रेस पार्टी को यह लाइन कुबूल नहीं थी और शायद इसी वजह से कांग्रेस के वक्ताओं की लिस्ट में थरूर का नाम शामिल नहीं है. 

ये भी पढ़ें: चिदंबरम ने पहलगाम के आतंकियों को बताया 'होम ग्रोन', भड़की बीजेपी बोली- सेना से ज्यादा ISI पर भरोसा

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की ओर से जिन वक्ताओं की लिस्ट जारी की गई है उनमें राजनाथ सिंह, बैजयंत पांडा, एस जयशंकर, तेजस्वी सूर्या, संजय जयसवाल, अनुराग ठाकुर, कमलजीत सहरावत का नाम शामिल है. चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से की जाएगी.

कांग्रेस और थरूर के तल्ख रिश्ते

दरअसल 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की थी, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था. इस ऑपरेशन के बाद केंद्र सरकार की ओर से 30 से ज्यादा देशों में सात अलग-अलग सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे गए थे. इनमें से एक ग्रुप की अगुवाई शशि थरूर कर रहे थे, हालांकि कांग्रेस की ओर से उनका नाम इस डेलिगेशन के लिए नहीं भेजा गया था, बावजूद इसके सरकार ने उन्हें शामिल किया.

Advertisement

इसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी और थरूर के बीच मतभेद शुरू हो गए. अपने विदेश दौरे पर भी कांग्रेस सांसद थरूर ने खुलकर ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की और इसे एक सफल ऑपरेशन बताया था. यही नहीं, थरूर ने कई मौकों पर सख्त फैसले लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और इसी वजह से कांग्रेस से उनके रिश्ते तल्ख होते चले गए.

ये भी पढ़ें: शशि थरूर ने की PM मोदी की तारीफ तो कांग्रेस ने बयान से बनाई दूरी, कहा- ये पार्टी की राय नहीं

कांग्रेस के कुछ नेताओं, यहां तक कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तक ने थरूर पर सवाल उठाए थे, जिसका उन्होंने उसी अंदाज में जवाब भी दिया. अब लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा में थरूर के शामिल न होने का फैसला, कांग्रेस के भीतर एक नई राजनीतिक बहस को शुरू करने वाला है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement