scorecardresearch
 

SC रजिस्ट्री ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत, CJI के परिवार के खिलाफ पोस्ट का मामला

सुप्रीम कोर्ट ने अपने बयान में कहा, 'कोलकाता बलात्कार और हत्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले एक्स पर एक दुर्भावनापूर्ण ट्वीट शेयर किया गया था, जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश के परिवार के एक सदस्य को बंगाल में एक मेडिकल लॉबी से जोड़ने का प्रयास किया गया था. ट्वीट दुर्भावनापूर्ण, तथ्यात्मक रूप से गलत और न्यायपालिका को बदनाम करने का प्रयास है.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और उनकी पत्नी के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर एक पोस्ट का संज्ञान लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज की है. 

सुप्रीम कोर्ट ने अपने बयान में कहा, 'कोलकाता बलात्कार और हत्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले एक्स पर एक दुर्भावनापूर्ण ट्वीट शेयर किया गया था, जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश के परिवार के एक सदस्य को बंगाल में एक मेडिकल लॉबी से जोड़ने का प्रयास किया गया था. ट्वीट दुर्भावनापूर्ण, तथ्यात्मक रूप से गलत और न्यायपालिका को बदनाम करने का प्रयास है.

जारी की गई थी चेतावनी

इससे पहले 7 सितंबर को, पश्चिम बंगाल मामले में सोशल मीडिया पर लगातार शेयर हो रही पोस्ट के खिलाफ चेतावनी जारी की गई थी, जिसमें सीजेआई चंद्रचूड़ के परिवार पर 'बेहद अपमानजनक आक्षेप' लगाए गए थे.

चेतावनी में कहा गया, 'झूठ बोलने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग करना, वह भी माननीय सर्वोच्च न्यायालय के खिलाफ, अवैध और दंडनीय है. न्यायपालिका को बदनाम करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'

Advertisement

SC में कोलकाता केस पर हुई सुनवाई

कोलकाता रेप-मर्डर केस के एक महीने बाद सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच कर रही है. सीबीआई ने जांच पर अपनी स्टेटस रिपोर्ट पीठ को सौंपी. जजों ने सीलबंद लिफाफे में सौंपी गई रिपोर्ट की समीक्षा की. 

मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने पूछा कि प्रिंसिपल का घर कॉलेज से कितनी दूर है. इस पर सॉलिसिटर जनरल ने जवाब दिया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज से 15 से 20 की मिनट की दूरी पर प्रिंसिपल का घर है. 

'ड्यूटी पर लौटें नहीं तो कार्रवाई होगी'

सुनवाई के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि अस्पताल में हुए तोड़फोड़ के मामले अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. वहीं, सीबीआई ने मामले में हुई अभी तक की जांच को लेकर अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. सीजेआई ने कहा कि डॉक्टर को वापस आकर ड्यूटी पर आने दें और हम उन्हें दी जाने वाली सभी सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement