scorecardresearch
 

अमेरिकी दौरे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, क्वॉड देशों की बैठक में लेंगे हिस्सा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार, 30 जून से अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. इस दौरान वे क्वाड समूह (भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
X
विदेश मंत्री एक जयशंकर की अमेरिका यात्रा
विदेश मंत्री एक जयशंकर की अमेरिका यात्रा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज से 4 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर रवाना होंगे. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य क्वॉड देशों (भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेना और संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आतंकवाद पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करना है.

विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, यह दौरा अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के निमंत्रण पर हो रहा है. 1 जुलाई को आयोजित होने वाली क्वॉड बैठक में मंत्री हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र की स्थिति, वैश्विक और क्षेत्रीय घटनाक्रमों, तथा आगामी क्वॉड लीडर्स समिट के एजेंडे पर चर्चा करेंगे. बैठक में स्वतंत्र और खुले  हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र से संबंधित मुद्दों की साझा सोच को आगे बढ़ाने के लिए नई रणनीतियों और प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 'आतंकवाद का ज़िक्र नहीं तो डॉक्यूमेंट पर साइन नहीं', SCO की बैठक में राजनाथ सिंह के रुख का जयशंकर ने किया समर्थन

यूएन में करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन

क्वॉड, जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए बना एक प्रभावशाली गठबंधन है, उसे भारत के लिए रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जाता है. 30 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में जयशंकर "द ह्यूमन कॉस्ट ऑफ टेररिज्म" नामक एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. 

Advertisement

यह प्रदर्शनी दुनिया भर में हुए आतंकी हमलों से हुई मानव क्षति और आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को रेखांकित करेगी. यह प्रदर्शनी भारत की उस मुहिम को वैश्विक समर्थन दिलाने का एक प्रयास माना जा रहा है, जो पाकिस्तान से होने वाले सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement