IRCTC Tour Package: राजस्थान, जिसे रजवाड़ों की भूमि के रूप में जाना जाता है. यह राज्य विशेष रूप से अपने शानदार महलों, किलों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है. राजस्थान का इतिहास समृद्ध और दुर्लभ शौर्य राजा-महाराजा अपने साहस, बलिदान और प्रभावी शासन के लिए विख्यात था. यहां घूमने हर साल देश-विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं. अगर आप भी जैसलमेर-पुष्कर-बीकानेर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको IRCTC का टूर पैकेज बुक करना चाहिए. इस पैकेज में आपको एक साथ राजस्थान की कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं कितना आएगा खर्च.
यहां जानें ट्रिप डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Royal Rajasthan है. इस पैकेज में आपके रहने-खाने और घूमने का भी इंतजाम होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 51,900 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 40,550 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 38,500 रुपये लगेंगे.

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप पैकेज 6 रात और 7 दिनों की होगी. इस ट्रिप की शुरुआत बेंगलुरु से होगी.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
इस पैकेज में आपको अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर घूमने का मौका मिलेगा.

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 15 से 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप ट्रिप शुरू होने के 8 दिन पहले पैकेज बुक करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा.
कब शुरू होगी ट्रिप
यह पैकेज की शुरुआत 09 दिसंबर से होगी.
किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
8595931291
8595931292
8595931293
इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक