प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सूत्रों के अनुसार, रॉबर्ट वाड्रा जांच में पूरा सहयोग नहीं कर रहे हैं. ईडी का कहना है कि वाड्रा ने ब्रिटेन में रहने वाले हथियार डीलर संजय भंडारी से अपने कथित वित्तीय संबंधों के बारे में जानकारी देने से इनकार किया है.
सोमवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की. ईडी के सूत्रों के अनुसार, इस दौरान वाड्रा ने लंदन की दो संपत्ति डील और संजय भंडारी से जुड़े वित्तीय संबंधों पर संतोषजनक जवाब नहीं दिए.
या है पूरा मामला?
ईडी रॉबर्ट वाड्रा से तीन मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की जांच कर रही है, जिसमें दो प्रॉपर्टी खरीदने से मामला जुड़ा है. वाड्रा ने ब्रायनस्टन स्क्वायर और ग्रोसवेनर हिल कोर्ट नाम की दो प्रॉपर्टी से जुड़ी थी. ये दोनों संपत्तियां संजय भंडारी से जुड़ी बताई जाती हैं.
ईडी को शक है कि ये बेनामी संपत्तियां वाड्रा की हो सकती है, और इनकी मरम्मत संजय ने वाड्रा के निर्देश पर कार्रवाई थी. ईडी की 2023 की चार्जशीट में भी यह दावा किया गया था.
यह भी पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा की ED में पेशी आज, संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ
पूछताछ में क्या हुआ?
ईडी के सूत्रों के अनुसार, वाड्रा ने भंडारी और उसके परिवार से आर्थिक रिश्तों पर चुप्पी साधे रखी. ईडी को आशंका है कि वाड्रा महत्वपूर्ण जानकारी छिपा रहे हैं, जो मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून के तहत गंभीर मामला बन सकता है.
रॉबर्ट वाड्रा ने किया संपत्तियों का इनकार
रॉबर्ट वाड्रा ने ईडी के द्वारा लगाए गए आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा है कि मैंने लंदन में कोई भी संपत्ति न तो सीधे और न ही परोक्ष रूप से खरीदी है। यह सब राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है.