scorecardresearch
 

ऋषि सुनक के PM बनने से ब्रिटेन के हिंदुओं का बदलेगा जीवन?: दिन भर, 25 अक्टूबर

ऋषि सुनक के PM बनने से क्या ब्रिटेन के हिंदुओं का बदलेगा जीवन, वडोदरा में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद अब कैसे हैं हालात, Dirty Bomb क्या होता है और क्यों आज Whatsapp रहा डाउन, सुनिए 'दिन भर' में.

Advertisement
X
ऋषि सुनक के PM बनने से ब्रिटेन के हिंदुओं का बदलेगा जीवन?: दिन भर, 25 अक्टूबर
ऋषि सुनक के PM बनने से ब्रिटेन के हिंदुओं का बदलेगा जीवन?: दिन भर, 25 अक्टूबर

ऋषि सुनक को मिला कांटो का ताज!

दो महीने में तीसरे प्रधानमंत्री. ऋषि सुनक ने रवायत के मुताबिक आज किंग चार्ल्स से मुलाकात की. जहां क्राउन ने उन्हें पीएम एपॉइंट कर दिया. इसके बाद, ऋषि ने देश को सम्बोधित किया. कहा, उनका कोर एजेंडा आर्थिक स्थिरता लाना होगा. ऋषि सुनक जब बतौर पीएम, ब्रिटेन की कमान संभाल रहे हैं, किस तरह की चुनौतिया हैं उनके सामने और बतौर हिन्दू, ऋषि के 10 डाउनिंग स्ट्रीट में इंट्री किस तरह देखा जाना चाहिए, 'दिन भर' में सुनने के लिए यहां क्लिक करें. 

 


वडोदरा में कैसे बिगड़ा माहौल?

गुजरात के वडोदरा में कल देर रात माहौल अचानक बिगड़ गया. आतिशबाजी को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई. पत्थर चले, आगजनी हुई. यहां तक की स्थिति नियंत्रण करने पहुंची पुलिस को भी निशाना बनाया गया और उन पर पेट्रोल बम फेंके गए. इसके बाद पुलिस ने चश्मदीदों से पूछताछ की और 19 लोगों को हिरासत में ले लिया. लेकिन झड़प की शुरुआत क्यों और कैसे हुई, जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनके बारे में कोई जानकारी सामने आई है? मौजूदा हालात क्या हैं ग्राउंड पर, क्या स्थिति कंट्रोल में है या अभी भी नाजुक बनी हुई है? 'दिन भर' में सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement


रूस-यूक्रेन युद्ध: डर्टी बम क्या होता है?

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के बीच यूक्रेन ने United Nation Nuclear watchdog को यूक्रेन में जांच करने के लोए आमंत्रित किया है. ये डेवलपमेंट तब सामने आये है जब रूस के डिफेन्स मिनिस्टर ने यूक्रेन पर आरोप लगाया की यूक्रेन रूसी सैनिकों के ऊपर डर्टी बॉम्ब (Dirty Bomb) का इस्तेमाल कर सकता है. ये डर्टी बम होता क्या है, और इसका किसी भी युद्ध में किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है? दिन भर में सुनने के लिए यहां क्लिक करें.


Whatsapp पर क्यों लगा आज 'ग्रहण'?

व्हाट्सएप आज ठहर गया. न मैसेज आ रहा था, न जा रहा था, पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp लगभग डेढ़ घंटे डाउन रहने के बाद फिर से हालांकि बाद में काम करने लगा. लेकिन इस दौरान लोगों को बहुत तक़लीफ़ हुई. दुनियाभर में व्हाट्सएप के दो अरब से अधिक यूजर्स हैं. ऐसे में, समझ सकते हैं आप ये समस्या कितनी बड़ी रही होगी. क्यों व्हाट्सएप डाउन हुआ और ये जो लोग मज़ाक में लिख रहे हैं कि दिवाली के मैसेजेज से सिस्टम इतना डाउन हुआ कि व्हाट्सएप काम ने काम करना बन्द कर दिया, इसमें क्या कुछ सच्चाई है? दिन भर में सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement