scorecardresearch
 

Happy Republic Day 2023: 'राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर दिल में हिन्दुस्तान रहे...', इन मैसेज से दें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Republic Day Wishes 2023: देश के गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को हर तरफ देशभक्ति का माहौल है. इस दिन सभी देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. इस खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को देशभक्ति के जज्बे से भरे संदेश भेजकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीजिए.

Advertisement
X
गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं (फोटो: गेटी)
गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं (फोटो: गेटी)

Republic Day Wishes: भारत में आज यानी 26 जनवरी 2023 को 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. देशभर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पर्व रिपब्लिक डे के मौके पर आप भी अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया Whatsapp, Facebook के जरिए गणतंत्र दिवस की बधाई देना चाहते हैं तो यह देशभक्ति भरे संदेश भेज सकते हैं.

> देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, हिन्दुस्तानी हैं हम
Happy Republic Day 2023

 

> फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों की कुर्बानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं
Happy Republic Day 2023

 

> ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर
हैप्पी रिपब्लिक डे

 

> बहुत लंबी चली संघर्षों की डगर
आखिर पा ही लिया आजादी की नगर
आज अपना है गणतंत्र अपना है संविधान
हैप्पी रिपब्लिक डे

 

> राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं, 
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे!
गणतंत्र दिवस की बधाई

Advertisement

 

> ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से

 

> देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
गणतंत्र दिवस की बधाई

 

> कोई हस्ती, कोई मस्ती, कोई चाह पर मरता है
कोई नफरत, कोई मोहब्बत, कोई लगाव पर मरता है
यह देश है उन दीवानों का
यहां हर बंदा अपने हिंदुस्तान पर मरता है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

 

Advertisement
Advertisement